Top 5 Mobile Earning Apps Without Investment

इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं, जिसमें से मोबाइल ऐप से कमाना सबसे पॉपुलर हैं और बहुत सारे मोबाइल एप्प्स अभी इंडिया में चल रहे हैं, जिनसे कमाई की जा सकती हैं, आज हम आपको बताएंगे Top 5 mobile earning apps without investment के बारे में जिनसे आप 2024 में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं,

नमस्कार साथियों मैं हूँ सुशांत और आप पढ़ना शुरू कर चूके हैं मोनीमंडल, तोह दोस्तों बिना देरी किए शुरू करते हैं पर सबसे पहले एक जरूरी बात ये किसी भी तरह से पेड़ आर्टिकल नहीं है ये आर्टिकल हम सिर्फ आपकी जानकारी के लिए लिख रहे हैं,

Top 5 mobile earning apps without investment

  1. task bucks
  2. Roz Dhan
  3. Pocket Money
  4. EarnKaro
  5. Google Opinion Rewards

#1. taskbucks

Taskbuck-earning-app

तो इस आर्टिकल का पहला एप्प है taskbucks अगर आपको क्विज खेलने का शौक है तो आप इस शोक को मोनिटाइज़ भी कर सकते हो और ये मौका मिलेगा टास्क बक्स ऐप से यहाँ पर आप क्विज खेल सकते हो और उन क्विज से आप ढेरों कॉइन जीत सकते हो फिर बाद में उन कोइन्स को कैश में बदला सकते है, इसके लिए आपको सिंपल टास्क कंप्लीट करने हैं कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करना है और फ्री रिचार्ज जीतने हैं तो फ्री रिचार्ज भी पैसे कमाने का दूसरा तरीका है इस ऐप्स से, इसके अलावा आप इस ऐप को अपनी नेटवर्क में रेफर करके भी कमाई कर सकते हैं इससे आप मैक्सिमम दस हज़ार कॉइन एक दिन में कमा सकते हैं,

जिसे आप रियल मनी में बदल सकते हैं अब आपको थोड़ा इस ऐप के बारे में अडिशनल इन्फॉर्मेशन बता देते हैं इस ऐप को 2014 में लॉन्च किया गया था इसकी प्ले स्टोर रेटिंग 4.3 है और अब तक इस ऐप को एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, तो अगर आप भी मोबाइल ऍप से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस ऐप को एक बार ट्राई जरूर कर सकते हैं,

#2. Roz Dhan

अब दूसरा एप्प है Roz Dhan, दोस्तों Roz Dhan आपको सिर्फ अपने ऐप पर एक्टिंग रहने के पैसे देता है इसका मतलब ये है कि आप डेली horoscope चेक करिए पजल कंप्लीट करिए, साइट विजिट करिए और प्लेटफार्म पर जो खबरें आ रही हैं उसे चेक करते रहिये, जितना ज्यादा वक्त आप इस प्लेटफार्म पर गुजारेंगे आपको उतने पैसे मिलेंगे,

इसके साथ ही साथ आप फ्री में गेम्स खेल सकते हैं और जीतने पर पैसे कमा सकते हैं और हाँ, इतना ही नहीं इस एप्प पर साइन अप करने पर आपको पचास रुपए तुरंत मिलते हैं इसके अलावा और भी टास्क आपको दिए जाते हैं आप जैसे जैसे उनको कंप्लीट करते जाओगे, आपको तीन सौ रुपए तक मिलते रहेंगे,

जिससे आप दो दिन बाद विथड्रा करा सकते हैं अब थोड़ा इस ऐप के बारे में अडिशनल इन्फॉर्मेशन जान लेते हैं इस ऐप को 2018 में लॉन्च किया गया था प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.1 है और इस ऐप को एक करोड़ से ज्यादा लोग अब तक डाउनलोड कर चूके हैं,

Read Also: Google से पैसे कमाने के 5 बेहतरीन तरीके: कमाई 20 हज़ार महीना

#3. Pocket Money

Pocket-Money-earning App

अब बात करते हैं अगले ऐप की, जो है पॉकेट मनी, दोस्तों यह ऐप भी आपको अडिशनल इनकम के लिए सोर्स प्रोवाइड करता है इसके लिए भी आपको कुछ टास्क कंप्लीट करने होंगे वीडियो देखने होंगे और तंबोला खेलना होगा इसके अलावा भी लाखों ऐसे यूजर है जिन्हें कई बार फ्री मोबाइल रिचार्ज भी मिले हैं इस ऐप की डेवलपर्स के मुताबिक आप इस ऐप पर सिर्फ एक्टिव रहकर सात हज़ार तक कमा सकते हैं,

पॉकेट मनी एक बहुत अच्छा एप्प है अगर आप को बिल्स पे करने है, मूवी टिकट्स खरीदनी है या फिर कैब राइड्स की पेमेंट करनी है, दोस्तों अब जानते है इस ऐप के बारे में कुछ अडिशनल जानकारी इस एप्प को लॉन्च किया गया था 2014 में प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग है 4.3 और अब तक इसको एक करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चूके है,

#4. Google Opinion Rewards 

Google Opinoin rewards se paise kaise kamaye

इस लिस्ट में अगला एप्प है गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स कईयों को लगता होगा कि सर्वे के थ्रू पैसे कमाना एक स्कैम है लेकिन हर बार ये सही नहीं है, इनफैक्ट जब बात आती है गूगल की तो बिल्कुल भी नहीं इससे पैसे कमाने के लिए आप प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और इसके बाद गूगल आप से आपके बारे में कुछ सवाल पूछेगा इस ऐप पर हर मंथ आपसे एक फॉर्म भरवाया जाएगा और इसी तरह से आपको हर महीने ये फॉर्म भरना होगा हर सर्वे कंप्लीट करने के बाद आपके प्ले स्टोर अकाउंट में एक रुपए क्रेडिट हो जाएंगे,

चलिए अब जानते हैं इस ऐप के बारे में अडिशनल इन्फॉर्मेशन इस ऐप को लॉन्च किया गया था 2017 में, प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग है 4.2 और अब तक इसको पांच करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चूके हैं,

#5. EarnKaro

EarnKaro

इस लिस्ट का अगला ऐप है EarnKaro, दोस्तो EarnKaro भी इंडिया का वन ऑफ दी मोस्ट अक्सेसबल अर्निंग्स ऐप है इस ऍप से बहुत से स्टूडेंट, हाउसवाइफ और पार्ट टाइमर्स को अर्निंग ऑपर्च्युनिटीज़ मिली है, इसमें मेनली आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हो जैसे की Flipkart, Myntra, AJIO, Mamaearth, Adidas वगैरह के प्रोडक्ट्स आप अपने फैम्ली या फ्रेन्डस के साथ शेयर कर सकते हो और जैसे ही वो परचेस करेंगे आपको उसका कमिशन मिल जायेगा,

चलिए अब जानते है, इस एप्प के बारे में अडिशनल इन्फॉर्मेशन इस ऐप को लॉन्च किया गया था 2015 में प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 3.8 है और अब तक इसको दस लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चूके हैं इस ऐप के डेवलपर के मुताबिक आप इस ऐप की हेल्प से महीने के तीस से पच्चास हज़ार रुपए कमा सकते हैं,

Final Word

तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में हमने जाना उन पांच अर्निंग एप्स के बारे में जिनसे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं वो भी सिर्फ मोबाइल से, जाते-जाते फिर हम आपको बता दे यह आर्टिकल पेड या प्रमोशन बिलकुल भी नहीं है, तो दोस्तों कैसी लगी आपको ये आर्टिकल हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएगा आज के लिए इतना ही पढ़ते रहे मोनीमंडल, अपना कीमती समय देने के लिए शुक्रिया!

FAQ’s {Top 5 mobile earning apps}

सबसे अच्छा अर्निंग एप कौन सा है?

मोबाइल ऐप्स से पैसे कमाने वाले सबसे अच्छा अर्निंग ऐप्स में, task bucks , Roz Dhan, Pocket Money, EarnKaro, Google Opinion Rewards आदि एप्स शामिल है,

भारत में कौन सा सर्वे ऐप सबसे ज्यादा भुगतान करता है?

भारत में सबसे ज्यादा भुगतान करने वाले सर्वे एप्स में, LifePoints, YouGov, Swagbucks, और Google Opinion Rewards जैसे एप्स शामिल है,

घर बैठे फोन से पैसे कैसे कमाए?

घर बैठे फोन से पैसे कमाने के कई तरीके है, जिनमे से एक है मोबाइल से कमाई कारने वाले ऐप्स, ऐसे कई ऐप्स इंटरनेट पर मौजूद है जिन्हे आप डाउनलोड करके गेम्स खेलकर, सर्वे भरकर और छोटी मोटे टास्क करके कमाई कर सकते है, जैसे LifePoints, YouGov, Swagbucks, Google Opinion Rewards और task bucks, Roz Dhan आदि

5/5 - (2 votes)

Hello, I'm Sushant Sharma, an BA student from India. We aim to offer a wide range of content, from stock market tips to the latest news and even some creative business ideas.

Leave a Comment

Open chat
Scan the code
Hello 👋
How Can we help you?