जब बात पैसों की आती है तो हम सब उन्हें कहीं अच्छी जगह इन्वेस्ट करने का सोचते है किसी ऐसी जगह जहाँ रिस्क भी ना हो, रिटर्न्स भी अच्छे हो और हमारा टैक्स भी बच जाए तो आज का ये आर्टिकल सेफ इन्वेस्टमेंट ऑप्शन के नाम,
हैलो, मेरा नाम है सुशांत और आप पढ़ना शुरू कर चूके हैं Moneymandal.com, दोस्तों सबसे पहले चलिए जानते हैं कुछ ऐसी इन्वेस्टमेंट स्कीम्स के बारे में जिनमें आपका पैसा सुरक्षित भी रहे रिटर्न भी अच्छे हो और जिनमें आपका टैक्स भी बचे, वैसे भी जैसे जैसे टैक्स भरने का समय करीब आता है वैसे वैसे हम कुछ ऐसी स्कीम की तलाश करते हैं जहाँ हमारा पैसा बच जाए
जब भी बात सेफ इन्वेस्टमेंट की आती है तो इंडियन इन्वेस्टर्स की आँख सरकारी स्कीम्स पर आकर ही अटक जाती है, तो चलिए शुरू करते है आज उन्ही स्कीम से,
#1. Public Provident Fund (PPF)
दोस्तों इस आर्टिकल का पहला स्कीम है PPF जो की है पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड, ये लोगों की मन पसंदीदा स्कीम है, जिसका हिस्सा आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक के जरिए बन सकते है, हालांकि इसमें हमें कोई बहुत हाई रिटर्न नहीं मिलते पर एक स्टेबिलिटी बनी रहती है इसमें इंट्रेस्ट रेट सरकार ही डिसाइड करती है,
इस स्कीम के जरिये आप लॉन्ग टर्म में अच्छे रिटर्न हासिल कर पाएंगे फिलहाल इसका इन्ट्रेस्ट रेट 7.1 परसेंट चल रहा है, PPF में की गई सभी इन्वेस्टमेंट सेक्शन 80C के तहत डिडक्षन के योग्य है मतलब आप अपनी 1.5 लाख तक की इन्वेस्टमेंट पर टैक्स बचा सकते है और तो और PPF से जो आप इंट्रेस्ट रेट प्राप्त करेंगे और मेच्युरिटी पर जो अमाउंट पाएंगे इन सब पर कोई टैक्स नहीं लगेगा,
PPF आप को एक बहुत ही फ्लेक्सबल इन्वेस्टमेंट ऑप्शन देता है PPF में आप अपनी कन्वीनियेंस के हिसाब से पांच सौ से 1.5 लाख तक कितना भी पैसा रेगुलर इंटर्वल पर जमा करवा सकते है ये अपने पैसे को डिसिप्लिन तरीके से सेव करने का अच्छा तरीका है,
Feature | Details |
---|---|
Scheme Name | Public Provident Fund (PPF) |
Accessibility | Available through post offices and banks |
Returns | Moderate returns with stability |
Interest Rate | 7.1% (current rate, subject to change by government) |
Tax Benefits | Deduction under section 80C, up to Rs 1.5 lakh investment |
Taxation on Returns | No tax on interest earned or maturity amount |
Investment Flexibility | Deposit any amount from Rs 500 to Rs 1.5 lakh at regular intervals |
Long-term Returns | Good returns over the long term |
Discipline in Savings | Encourages disciplined savings |
Read Also: Best Tax Saver/ELSS Mutual Funds in Hindi 2024
#2. NSC – National Savings Certificate
दूसरी स्कीम है NSC यानी नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट, करेंट इंट्रेस्ट रेट इसमें चल रहा है 7.7% का NSC में आपको इन्वेस्ट करने के दो टर्म्स के ऑप्शन्ज़ दिए जाते हैं आप या तो इसमें पांच साल के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं या आप इसमें दस साल के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं आप इसमें मिनिमम इन्वेस्टमेंट हज़ार रुपए से शुरू कर सकते हैं इसमें आप जितना इंट्रेस्ट कमाते जाएंगे उसमें आपको पार्शियल टैक्स एक्सेम्पशन मिलता जाएगा और मेच्युरिटी पर आपको जो अमाउंट मिलेगा उस पर आपको कोई टैक्स भी नहीं देना होगा,
आप NSC में इन्वेस्ट किसी भी पोस्ट ऑफिस या कुछ स्पेसिफिक बैंक्स के जरिए कर सकते हैं अब या तो इसमें पांच साल के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं या आप इसमें दस साल के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं हालांकि ये ऑप्शन्ज़ पहले थे अब आजकल इसमें सिर्फ पांच साल वाला ऑप्शन ही एक्टिव रखा गया है,
#3. NPS-National Pension System
इस आर्टिकल की हमारी तीसरी स्कीम है NPS यानी नेशनल पेंशन सिस्टम, दोस्तों ये स्कीम उन लोगों के लिए बहुत अच्छी है जो रिटायरमेंट के बाद एक अच्छी धन राशि चाहते हैं और एक रेगुलर मंथली इनकम चाहते हैं अपनी गोल्डन एज में, NPS के जरिए आपके पैसे इन्वेस्ट किए जाते हैं गवर्नमेंट बॉन्ड, इक्विटी और कॉर्पोरेट डेट में,
As a Result इसका रिटर्न PPF और FD से बेहतर हो सकता है, इसमें की गई 1.5 लाख तक की इन्वेस्टमेंट पर सेक्शन 80C के तहत कोई टैक्स नहीं लगेगा और Section 80CCD के तहत और पच्चास हज़ार रुपए पर कोई टैक्स नहीं लगेगा क्योंकि इसमें इन्वेस्टमेंट इक्विटी लिंक्ड भी होता है, तो इसमें आपको इंट्रेस्ट रेट भी इक्विटी वाला मिलता है इसमें मोर ऑर लेस्स आपको 10-12% तक का रिटर्न मिल जाता है,
आप अट्ठारह साल की उम्र में इसमें इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर सकते हैं और साठ साल के होने पर आप अपने उस जमा धनराशि से 40% विथड्रा कर सकते हैं और बचे हुए 60% रेगुलर इन्कम के तौर पर ले सकते हैं, NPS में रिटर्न्स मार्केट लिंक्ड होते हैं इसलिए इसमें आपको शॉर्ट टर्म में नहीं तो लॉन्ग टर्म में अच्छे रिटर्न मिल ही जाते हैं,
Point | Details |
---|---|
Scheme Name | National Pension System (NPS) |
Target Audience | People planning for retirement who seek regular monthly income and good returns |
Investment Options | Government bonds, equity, and corporate debt |
Tax Benefits | Tax-free investment up to Rs 1.5 lakh under Section 80C; additional Rs 50,000 under Section 80CCD for equity |
Expected Returns | Approximately 10-12% returns, similar to equity investments |
Age Requirement | Minimum age to start investing: 18 years |
Withdrawal Age | Withdraw 40% of the deposited amount at age 60, the rest as regular income |
Return Type | Market-linked returns; good returns over the long term |
#4. Tax saving Fixed Deposit
अगली स्कीम है टैक्स सेविंग फिक्स डेपॉज़िट की, हालांकि हम सभी बहुत ही सेफ और सिक्योर मानते हैं FDs को पर एक और बात जानिए बहुत जरूरी है कि सभी FDs में हमें टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है, सिर्फ वो ऐफ़डी जिनका लॉक इन पीरियड पांच साल या उससे ज्यादा होता है उन्हीं में सेक्शन 80C के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है अगर आप पांच साल के लिए ऐफ़डी करते हैं तो आप सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख तक इन्वेस्टेड अमाउंट पर टैक्स डिडक्षन एक्सपेक्ट कर सकते हैं,
हालांकि आप इस पर जो इंट्रेस्ट कमाते हैं उस पर टैक्स लगता है पर साथ ही आपको ये भी बता दे कि इन मिलने वाला इंट्रेस्ट रेट रेगुलर FDs के मुकाबले काफी ज्यादा होता है आपको ये भी बता दें कि आप एक फाइनैंशल ईयर में इस तरह की एक ही FD खोल सकते हैं,
Lock-in Period | Tax Benefit Under Section 80C | Maximum Tax Deduction (Rs) | Interest Taxation | Interest Rate |
---|---|---|---|---|
5 years or more | Yes | 1,50,000 | Taxable | Higher than regular FDs |
Less than 5 years | No | 0 | Taxable | Lower than tax-saving FDs |
Final Word
तो दोस्तों ये थे हमारी तरफ से कुछ सेफ इन्वेस्टमेंट ऑप्शन्ज़, जिसमें आप इन्वेस्ट करके अपना टैक्स भी बचा सकते हैं, कैसे लगे आपको ये ऑप्शन और आप किन में इन्वेस्ट करते हैं या किस में इन्वेस्ट करना चाहेंगे हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएगा आज के लिए इतना ही फिर आपसे मिलते हैं अगली किसी इंट्रेस्टिंग आर्टिकल में, और हाँ अंत तक इस आर्टिकल में अपना कीमती समय देने के लिए शुक्रिया!
(Disclaimer: यह लेख केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए लिखा गया है और किसी भी तरह से वित्तीय सलाह नहीं देता है। कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले, अपना खुद का शोध करें।)
FAQ’s
कौन सी सरकारी योजना निवेश के लिए सबसे अच्छी है?
निवेश के लिए सबसे अच्छी सरकारी योजनाओ में, Public Provident Fund (PPF), NSC – National Savings Certificate, NPS-National Pension System, और Tax saving Fixed Deposit आदि शामिल है
कौन सी सरकारी योजना सबसे ज्यादा रिटर्न देती है?
सबसे ज्यादा रिटर्न देती है ये सरकारी योजनाए, Public Provident Fund (PPF), NSC – National Savings Certificate, NPS-National Pension System, Tax saving Fixed Deposit और Sovereign Gold Bonds (SGB) आदि.
मैं जोखिम के बिना पैसा कहां निवेश कर सकता हूं?
अगर आप बिना जोखिम उठाये अपने पैसे ऐसी जगह निवेश करना चाहते है जहा रिस्क भी न के बराबर हो और टैक्स भी बचे तोह आप, Public Provident Fund (PPF), NSC – National Savings Certificate, NPS-National Pension System, Tax saving Fixed Deposit जैसे सरकारी स्कीम्स में निवेश करने की सोच सकते है.