Best Tax Saver/ELSS Mutual Funds in Hindi 2024

दोस्तों टैक्स सीज़न आ गया है और साथ में लेकर आया है परेशानियां लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्यूंकि आज हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे म्यूच्यूअल फंड्स ऑप्शन जो ना सिर्फ टैक्स बचाने में हेल्प करेंगे बल्कि अच्छे रिटर्न्स भी देंगे, तोह आईय जल्दी से शुरू करते हैं,

हैलो एव्रीवन मैं हूँ सुशांत और आप पढ़ना शुरू कर चूके हैं मनिमंडल, दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कुछ टैक्स सेवर म्यूच्यूअल फंड्स के बारे में जी हाँ, टैक्स सेविंग म्यूच्यूअल फंड्स यानी की ड्यूल बेनिफिट एक टैक्स बचेगा और दूसरा बेटर रिटर्न्स मिलेंगे, और मुझे लगता है कि ये कैटेगरी सबकी पोर्टफोलियों में होनी ही चाहिए,

आगे बढ़ने से पहले हम आपको बता दे, हम कोई म्यूच्यूअल फण्ड एक्स्पर्ट नहीं है ये जानकारी सिर्फ एजुकेशन के लिए है निवेश के पहले एक्स्पर्ट की सलाह जरूर ले, चलिए अब अपने टॉपिक पर वापिस आते है, दोस्तों मैं आपको म्यूच्यूअल फंड्स के नाम बताने से पहले थोड़ा सा ब्रीफ दे देता हूँ कि आखिर ये टैक्स सेविंग म्यूच्यूअल फण्ड क्या होते हैं? और इनके जरूरी फीचर्स क्या है?

टैक्स सेविंग म्यूच्यूअल फण्ड क्या होते हैं?

तो एक तो मैने आपको बता दिया कि इसमें आपको सेक्शन 80C का बेनिफिट मिल जाता है, यानी कि आपकी 1.5 लाख की इन्वेस्टमेंट टैक्स फ्री हो जाती है इस फंड का लॉकिंग पीरियड होता है तीन साल इसमें आप मंथली SIP भी कर सकते हैं और एक साथ भी पैसे लगा सकते हैं बाकी टैक्स सेविंग ऑप्शंस जैसे कि PPF (Public Provident Fund) या फिर टैक्स सेविंग FDs (Fixed Deposit) तो टैक्स सेविंग म्यूच्यूअल फंड्स में उन सबसे बेहतर रिटर्न्स मिलते हैं, हाँ बस फर्क सेफ्टी का होता है, क्योंकि इसमें मिलने वाला इंट्रेस्ट मार्केट पर डिपेंड होता है तो पैसे खोने का डर भी लगातार बना रहता है

Top 5 Best Tax Saver/ELSS Mutual Funds

Top 5 Best Tax Saver/ELSS Mutual Funds

#1. Quant ELSS Tax Saver Fund

इसमें सबसे पहले आते हैं क्वांट का (ELSS) टैक्स सेविंग फण्ड क्योंकि सभी ELSS फंड के लॉकिंग पीरियड तीन साल के होते हैं तो इसका भी सेम ही होगा इसका NAV (Net Asset Value) है ₹369 रुपए और इसमें मिनिमम एसआईपी आप मिनिमम पांच सौ रुपए से शुरू कर सकते हैं

इसका फंड साइज है ₹7237 करोड़ का और एक्स्पेन्स रेश्यो है 0.76 परसेंट, एक साल में इस फण्ड ने 52.3 परसेंट का रिटर्न दिया है, तीन साल में 33.74 परसेंट और पांच साल में 38.08 परसेंट का रिटर्न दिया है ये रिटर्न पूरी तरह से मार्केट कंडीशन पर डिपेंड करता है तो आप इन्हें एबसल्यूट बिलकुल ना मानियेगा इसमें अगर आप हज़ार रुपए की मंथ्ली एसआईपी करते हैं तो तीन साल बाद आपकी इन्वेस्टमेंट बन जाएगी पचास हज़ार चार सौ तीस रुपए की जो कि टैक्स फ्री होगी,

#2. SBI Long Term Equity Fund

फिर इस लिस्ट में आता है एसबीआइ लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड, दोस्तों इसका NAV है 407.85 रुपए और इसमें मिनिमम एसआईपी आप पांच सौ रुपए से शुरू कर सकते हैं इसका फंड साइज है 20,085 करोड़ का और एक्स्पेन्स रेश्यो है 0.98 परसेंट का

एक साल में इस फंड ने 53.42 परसेंट का रिटर्न दिया है तीन साल में 25.19 परसेंट का और पांच सालों में 22.67 परसेंट का रिटर्न दिया है ये रिटर्न पूरी तरह से मार्केट कंडीशन पर डिपेंड करते हैं तो आप इन्हें एबसल्यूट बिल्कुल ना मानियेगा इसमें अगर आप हज़ार रुपए की मंथ्ली एसआईपी करते हैं तो तीन साल बाद आपकी इन्वेस्टमेंट बन जाएगी 55,500 रूपीस की, जो कि टैक्स फ्री होगी,

#3. HDFC ELSS Tax saver

अब अगला फण्ड है HDFC ELSS Tax saver, इसका NAV है ₹ 1179 रूपीस का और इसमें मिनिमम एसआईपी आप पांच सौ रुपए से शुरू कर सकते है इसका फंड साइज है 13,440 करोड़ रूपीस का और एक्स्पेन्स रेश्यो है 1.14 परसेंट का, जो थोड़ा ज्यादा है एक साल में इस फन ने 40.80 परसेंट का रिटर्न दिया है तीन साल में 24.31 परसेंट का रिटर्न दिया है और पांच साल में 19.61 परसेंट का रिटर्न दिया है,

फिरसे आपको बता दे फण्ड से मिलने वाले रिटर्न्स पूरी तरह से मार्केट के कंडीशन पर डिपेंड करते हैं तो आप इन्हें एबसल्यूट बिल्कुल ना मानियेगा इसमें अगर आप हज़ार रुपए की मंथ्ली एसआईपी करते हैं तो तीन साल बाद आपकी इन्वेस्टमेंट बन जाएगी 47,082 रूपीस की, जो पूरी तरह से टैक्स फ्री होगी,

#4. Kotak ELSS Tax Saver Fund

नेक्स्ट फण्ड की बात करेंगे, जो है Kotak ELSS Tax Saver-Scheme-Growth, इसका NAV है 119.55 रुपए और इसमें आप मिनिमम एसआईपी पांच सौ रुपए से शुरू कर सकते है इसका फण्ड साइज है 4797 करोड़ रूपीस का और एक्स्पेन्स रेश्यो है 0.55 परसेंट एक साल में इस फण्ड ने 30.53 परसेंट का रिटर्न दिया है तीन साल में 19.1 परसेंट और पांच सालों में 20.51 परसेंट का रिटर्न दिया है,

ये रिटर्न पूरी तरह से मार्केट कंडीशन पर डिपेंड करते हैं तो आप इन्हें एबसल्यूट बिल्कुल ना मानिएगा एक और बार बता देता हूँ, इसमें अगर आप हज़ार रुपए की मंथ्ली एसआईपी करते हैं तो तीन साल बाद आपकी इन्वेस्टमेंट बन जाएगी 47,730 रूपीस की जो की पूरी तरह से टैक्स फ्री होगी,

Read Also: इन 5 कारणों को जान लिया तो ELSS म्यूच्यूअल फंड्स में बनेगा तगड़ा मुनाफा

#5. Mahindra Manulife ELSS Tax Saver Fund

दोस्तों इस आर्टिकल का हमारा आखिरी फंड है Mahindra Manulife ELSS Tax Saver Fund इसका NAV है 25.47 रूपीस का और इसमें मिनिमम एस आईपी आप पांच सौ रुपए से शुरू कर सकते हैं इसका फंड का साइज है 781करोड़ का और एक्स्पेन्स रेश्यो है 0.63 परसेंट का एक साल में इस फण्ड ने 28.95 परसेंट का रिटर्न दिया है तीन साल में नाइनटीन पॉइंट थ्री जीरो परसेंट का और पांच सालों में 19.31 परसेंट का रिटर्न दिया है ये रिटर्न पूरी तरह से मार्केट कंडीशन पर डिपेंड करते हैं तो आप इन्हें एबसल्यूट बिल्कुल ना मानियेगा,

इसमें अगर आप हज़ार रुपए की मंथ्ली एसआईपी करते हैं तो तीन साल बाद आपकी इन्वेस्टमेंट बन जाएगी 47,0192 रूपीस की, जो कि पूरी तरह से टैक्स फ्री होगी,

Final Word

तो इस आर्टिकल में हमने जान लिया कि टैक्स सेविंग फंड्स क्या होते हैं और अभी टॉप फाइव टैक्स सेविंग म्यूच्यूअल फंड्स कौन से हैं मैं यहाँ आपको फिर से बता रहा हूँ हम कोई एक्स्पर्ट नहीं हैं ये आर्टिकल सिर्फ एजुकेशन के लिए लिखी गई हैं इन्वेस्टमेंट के पहले एक्सपर्ट्स से एडवाइस जरूर लें, क्योंकि फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इन्वेस्टमेंट से पहले सभी रिलेटेड डाक्यूमेंट्स को जरूर पढ़ लें, आर्टिकल में अंत तक बने रहने के लिए धन्यबाद!

5/5 - (2 votes)

Hello, I'm Sushant Sharma, an BA student from India. We aim to offer a wide range of content, from stock market tips to the latest news and even some creative business ideas.

Leave a Comment

Open chat
Scan the code
Hello 👋
How Can we help you?