नौकरी या पढ़ाई के साथ साथ अगर मनी मेकिंग ऐप्स के जरिए आप और एक्स्ट्रा रुपए कमा पाए तो बात ही क्या है तो चलिए आज जानते हैं कुछ इसी तरह की मनी मेकिंग एप्प्स के बारे में, हैलो, मैं हूँ सुशांत और आप पढ़ना शुरू कर चूके हैं Moneymandal.com, दोस्तों पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं कोई नौकरी करके पैसे कमाता है तो कोई बिज़नेस करके पर क्या आपको पता है कि आप मोबाइल एप्प्स के जरिए भी पैसा कमा सकते हैं जी बहुत सी एप्प्स हैं आप अपना एरिया ऑफ इन्ट्रेस्ट ढूँढ सकते हैं और उस ऐप से पैसे कमाना शुरू करें,
बहुत तरह की मनी मेकिंग ऐप्स होती है, कुछ होती है टास्क बेस्ड एप्प्स जिसमें आपको टास्क पूरा करने के पैसे मिलते हैं, कुछ होती है कैशबैक एप्प्स जिन ऐप्स के जरिए आपको शॉपिंग करने पर कैशबैक मिलता है, कुछ होती है रेफरल एप्स जिसमें आपको उस ऐप को रेफर करने के पैसे दिए जाते हैं और कुछ होती है फ्रीलान्स एप्प्स जिसमें आपको अपनी स्किल के अनुसार काम मिलता है और उससे करने के आपको पैसे मिलते हैं,
Best Daily Earning Apps Without Money Investment
चलिए कुछ शानदार मनी मेकिंग ऐप्स के बारे में एक-एक करके जानते है:-
#1. DoorDash
तो आज की हमारी पहली ऍप है DoorDash इस ऍप के जरिए आप डैशर बन सकते हैं अगर सिंपल शब्दों में आपको बताएं तो आप Delivery Boy या डेलिवरी गर्ल बन सकते है और अपना हर ऑर्डर पूरा करने पर पैसे कमा सकते है आप इसमें अपने आप को रजिस्टर करवा दीजिये कुछ एरिया प्रेफरेंस है तो वो भी डाल दीजिये किस टाइम आप फ्री होंगे ये डेलिवरी करने के लिए वो भी बता दीजिये और आप को पेमेंट कब चाहिए और कैसे चाहिए वो भी बता दीजिये,
आपको हर ऑर्डर पूरा करने पर पैसे चाहिए तो वो भी बताईये आपको हर हफ्ते पैसे चाहिए या हर महीने वो सब आप बता दीजिय, आपको हर ऑर्डर पर एक पर्टिकुलर बेस रेट तो मिलेगा ही और साथ में टिप्स जो मिलेंगे वो अलग अब इसमें पर ऑर्डर एक सौ पच्चास से नौ सौ रुपए तक कमा सकते हैं अब आप जीतने ऑर्डर करते जाएंगे, आप उतना कमाते जाएंगे,
#2. Rakuten Rewards
दूसरी ऐप है Rakuten Rewards ये ऐप आपको कैशबैक कूपन्स एक्साइटिंग डील्स देती है लगभग तीन हज़ार से ज्यादा ब्रांड्स से शॉपिंग करने में आप इस ऐप में फ्री में साइन अप कर सकते हो और अमेजिंग डील्स का फायदा उठा सकते हो जब भी आपके अकाउंट में कैशबैक आएगा, Rakuten Rewards आपको ईमेल करेगा और हर तीन महीने में आपके अब तक के सारे जमा पैसे चेक या पेपाल के जरिए वापस कर देगा एक वेबसाइट पर एक लड़की ने बताया कि उसने कैसे लास्ट ईयर इस ऐप को इस्तेमाल करके 93$ डॉलर यानी सात से आठ हज़ार रुपए कमा लिए,
#3. Upside
हमारी नेक्स्ट एप्प है upside, upside भी एक कैशबैक साइट है जो दुनिया भर के बिज़नेस से पार्टनरशिप करते हैं टु ऑफर यू पर्सनलाइज्ड कैशबैक ऑफर्स, इस एप्प के जरिए आप रेस्टोरेंट, ग्रोसरी स्टोर्स जैसी जगहों पर तो पैसा बचा ही पाएंगे पर साथ ही आप पेट्रोल पंप से भी पैसे बचा पाएंगे आप ये ऐप डाउनलोड कीजिए और अपनी लोकेशन अपडेट कर दीजिए इससे होगा ये कि ये ऐप आपके घर के आसपास की जगह पर जीतने भी ऑफर्स हैं वो आपको पहले ही बता देगा
फिर बाद में आप आराम से उन जगहों पर शॉपिंग करने जाइए और जो भी बिल आते हैं उससे सबमिट करते रहिये, upside आपकी खरीदारी को वैलिडेट करता है और जो भी आपके पैसे बन रहे होते हैं वो आपको पेपाल गिफ्ट कार्ड के जरिए आपके बैंक अकाउन्ट में ट्रांसफर कर देता है. इस ऐप के जरिए यूजरस हर हफ्ते वन मिलियन तक का कैशबैक पा रहे हैं,
Read Also: Top 5 Mobile Earning Apps Without Investment
#4. Upwork
अगली एप्प है Upwork जो कनेक्ट करता है Gig Workers को क्लाइंट से, आप इसमें साइन अप कीजिए और अपना प्रोफाइल बना लीजिए उसके बाद आप अपने मन चाहे प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकते हैं आप इसमें खुद से क्लाइंट्स का भी सेलेक्शन कर सकते हैं आप इसमें मोड ऑफ़ पेमेंट भी सेलेक्ट कर लीजिए आपको डाइरेक्ट पेमेंट चाहिए या पेपल के जरिए चाहिए या वायर ट्रांसफर चाहिए, ये सब आप उसको बता दीजिए,
आपकी अर्निंग्स पर बस दस परसेंट फ्रीलॅन्स सर्विस कटेगी और सारा पैसा आपको मिल जाएगा Upwork में आप अपनी स्किल्स के हिसाब से हर घंटे 50$ से 60$ डॉलर यानी चार से पांच हज़ार रुपए कमा सकते हैं,
#5. Decluttr
इस आर्टिकल की अगली एप्प है Decluttr ये बेसिक्ली रिसेल्लिंग एप्प है जहाँ आप अपने टेक और मीडिया प्रोडक्ट्स जिन्हें ऑब्वियस्ली अब आप यूज़ नहीं कर सकते हैं उन्हें बेच सकते हैं स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, स्मार्ट वॉचेस, DVDs, गेम कान्सोल्स, वीडियो गेम वगैरह को बेच सकते हो आप ये एप्प डाउनलोड करके अपना प्रॉडक्ट अपलोड कर दीजिए फिर Decluttr आपको उस प्रॉडक्ट का प्राइस कोट करेंगे,
अगर आपने वो ऑफर सेलेक्ट कर लिया या चूज कर लिया या एक्सेप्ट कर लिया तो Decluttr आपके पैसे अगले चौबीस घंटों में पेपाल या डाइरेक्टली सेंड कर देगा आप जो भी प्रॉडक्ट ऑफर करेंगे, उसके अगर अच्छी हालत हो और उसकी बहुत इम्पोर्टेन्ट हो तो उसके हिसाब से आपको 10$ डॉलर से 790$ डॉलर यानि ₹65,000 रूपीस तक मिल सकते हैं तो ये थी हमारी तरफ से कुछ मनी मेकिंग एप्प्स के बारे में थोड़ी सी जानकारी,
Note: हम आपको यहाँ ये बता दे कि हम किसी भी तरह से किसी ऐप को प्रोमोट नहीं कर रहे है, अगर आप एक्स्ट्रा इनकम का साधन ढूँढ रहे हैं तो ही आप इनका यूज़ कर सकते हैं असली पैसा तो आप मेहनत करके ही कमा पाएंगे हमें ये जानकारी अच्छी लगी इसलिए हमने आपसे शेयर करी,
Final Word
आज के लिए इतना ही फिर आपसे मिलते हैं अगली किसी इंट्रेस्टिंग आर्टिकल में, और हाँ अंत तक इस आर्टिकल में अपना कीमती समय देने के लिए शुक्रिया!