मल्टिपल क्रेडिट कार्ड रखने के ये है फायदे और नुक्सान, जानिये कितना क्रेडिट कार्ड रखना सही है

हेलो एव्रीवन मैं हूँ सुशां और आप पढ़ना शुरू कर चूके हैं moneymandal.com, दोस्तों जैसा की अपनी पिछली क्रेडिट कार्ड सीरीज की आर्टिकल में हम लोग ये जान चूके हैं कि क्रेडिट कार्ड स्मार्ट्ली यूज़ कैसे कर सकते हैं क्रेडिट लिमिट यूटिलाइजेशन क्या होता है ये सब जान चूके हैं

बट एक और जरूरी सवाल जो हम इस आर्टिकल में डिसकस करेंगे, जोकि है आखिर हम कितने क्रेडिट कार्ड्स रख सकते हैं, हर काम के लिए अलग अलग क्रेडिट कार्ड चाहिए तो क्या इतने क्रेडिट कार्ड रखना अलाउड भी है, तोह चलिए जानते है,

सबसे पहले तो मैं ये बता दूं कि आप जीतने चाहे उतने क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं आरबीआई यानी कि रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस पर कोई लिमिट तय नहीं की है बस आपको ये याद रखना है कि हर बार अप्रूवल आपको शायद ना मिले बैंक आपके इन्कम प्रूफ, क्रेडिट स्कोर, लोन और डेट्स की हिस्टरी को देख कर ही क्रेडिट कार्ड इश्यू करता है,

दोस्तों creditmantri.com की दो 2023 की एक रिपोर्ट के अकॉर्डिंग इंडिया में लोगों के पास ऑन एन एवरेज दो क्रेडिट कार्ड होते ही है लेकिन इसके लिए सही नंबर क्या है तो इसका जवाब ये है कि ये बहुत सी चीज़ों पर डिपेंड करता है कई स्टडीज़ बताती है कि एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखने पर आपकी क्रेडिट स्कोर में 100 से ज्यादा स्कोर तक का इम्प्रूवमेंट आ सकता है

क्रेडिट वाइज की एक रिपोर्ट के अकॉर्डिंग एक इंसान अगर एक से अधिक कार्ड को सही से मैनेज नहीं कर पाता तो उसके स्कोर में 50 से 100 अंकों की गिरावट आ सकती है, तो फिर सही नंबर क्या है? अगर आप नए नए क्रेडिट कार्ड यूजर है तो दो या तीन कार्ड से स्टार्ट करना एक अच्छा थॉट हो सकता है

यहाँ पर शायद कुछ और डाटा आपकी हेल्प कर सकता है paisabazaar.com के अकॉर्डिंग 60% से अधिक इंडियन्स अपनी डेली खर्चों के लिए एक कार्ड और किसी खास कैटेगरी के लिए दूसरा कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, अगर आपकी लोन लेने और उसे क्लियर करने की आदत अच्छी है तो इससे आपका स्कोर इम्प्रूव होगा और आगे लोन लेने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी,

मल्टिपल क्रेडिट कार्ड रखने के ये है फायदे और नुक्सान

Advantages & Disadvantages of Using Multiple credit Cards

चलिए अब जानते हैं मल्टीप्ल कार्ड यूज़ करने के फायदे और नुकसान क्या है? :-

सो मल्टीप्ल क्रेडिट कार्ड आपको कई तरह से फायदा देते हैं अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड को समझदारी से इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है, आप अपनी जरूरत के हिसाब से जो क्रेडिट कार्ड फिट बैठे उसको यूज़ कर सकते हैं, दोस्तों अलग अलग बैंक अलग अलग पर्पस के लिए अलग अलग कार्ड कार्ड इश्यू करते हैं, जैसे रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड जो कि एंट्री लेवल के लिए बढ़िया कार्ड और डेली लाइफ स्टाइल एक्स्पेन्सस में स्पेंड करने के लिए सबसे आइडियल है,

वही एचडीएफसी मनी बैक क्रेडिट कार्ड भी कैशबैक पर्पस के लिए बेस्ट कार्ड है इसकी जोइनिंग फीस 500 रुपए है इसको अगर आप BookMyShow, Myntra, Bata आदि में इस्तेमाल करेंगे तो 500 रुपए तक का गिफ्ट वाउचर भी मिल सकता है, ऐसे में आपको इनसे बढ़िया डील मिल सकती है और उन ऑफर्स से आप पैसे भी बचा सकते है बैंक आपके क्रेडिट रिपोर्ट में ये भी देखते है की आप कितने तरह के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है,

अगर आपकी लोन लेने और उसे क्लियर करने की आदत अच्छी है तो इससे आपका स्कोर इम्प्रूव होगा और आगे लोन लेने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी,

मल्टीप्ल क्रेडिट कार्ड के नुकसान

अब जानते हैं मल्टीप्ल क्रेडिट कार्ड के नुकसान, दोस्तों इसमें सबसे बड़ी दिक्कत यही है कि मल्टीप्ल क्रेडिट कार्ड को मैनेज करना बहुत मुश्किल भरा काम होता है इसमें सबसे बड़ा रिस्क ये होता है कि आप जितना चुका सकते हैं, उससे ज्यादा तो उधार ले लेते हैं अब क्योंकि कई कार्ड हैं तो सब के अलग अलग इंट्रेस्ट रेट्स, डीयू डेट, मिनिमम पेमेंट और दूसरे फीस होंगे जो एक साथ शायद बड़ा बोझ बन सकते हैं वही अगर आप वो डेथ नहीं चुका पाते हैं तो लेट फीस भी एक्स्ट्रा लगेगी,

इससे आपका क्रेडिट यूटिलाइज़ेशन रेट भी इम्बैलेंस हो सकता है, अब ये क्रेडिट यूटिलाइजेशन क्या है, इसको समझने के लिए आप हमारा ये वाला आर्टिकल पढ़ सकते हैं लिंक निचे दिया गया है ,

Read Also: क्रेडिट यूटिलाइज़ेशन क्या होता है?

तो अब इसका सीधा सलूशन ये है कि जीतने कार्ड आप स्मार्ट्ली मैनेज कर सकते हैं आप उतने ही रखें , बस ये कुछ बातें हैं जो आपको ध्यान में रखनी है और वो है अपने क्रेडिट बैलेंस को लेकर अपडेटेड रहना होगा

अपना बकाया डीयू डेट के पहले ही क्लियर कर दे अगर पॉसिबल हो तो डीयू डेट के बजाये अपना पूरा क्रेडिट बैलेंस क्लियर करने की कोशीश करे अपना क्रेडिट रिपोर्ट वक्त पर वक्त चेक करते रहे ताकि आपको अपनी क्रेडिट हिस्टरी और स्कोर पता चलता रहे लास्ट में हमारी अडवाइस यही रहेंगी की आप क्रेडिट कार्ड को जरूरत ही बनाए ना की शौक

आज के लिए इतना ही फिर आपसे मिलते हैं अगली किसी इंट्रेस्टिंग आर्टिकल में, और हाँ अंत तक इस आर्टिकल में अपना कीमती समय देने के लिए शुक्रिया!

5/5 - (1 vote)

Hello, I'm Sushant Sharma, an BA student from India. We aim to offer a wide range of content, from stock market tips to the latest news and even some creative business ideas.

Leave a Comment

Open chat
Scan the code
Hello 👋
How Can we help you?