Top 5 High-Income Freelancing Skills in India To Earn In Lakhs 2024

नमस्कार दोस्तों मैं हूँ सुशांत और आप पढ़ रहे हैं Moneymandal.com, दोस्तों Fiverr ने अभी हाल ही में एक रिसर्च किया था जिसके अकॉर्डिंग ग्लोबली 70% या उससे ज्यादा Gen Z या तो करेंट्ली फ्रीलांसिंग कर रहे हैं या फिर आने वाले टाइम में करना चाहते हैं, तो ऐसे में अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो एक साइड इन्कम का तरीका ढूँढ रहे हैं तो हम इस आर्टिकल में बताएंगे पांच तरीके जो काफी डिमांड में हैं, आने वाले समय में और कुछ तो अभी से ऑलरेडी बहुत डिमांड में हैं,

#1. Ai Services

ai services

पहला है Ai Services, मुझे पता है ये आपके लिए कोई सरप्राइज नहीं होगा, Ai तो एकदम नई पहले से अनसुनी नौकरियों के मौके लेकर आ रहा है फॉर एग्जाम्पल आजकल जो कंपनीस Chief Ai ऑफिसर तक हायर कर रही हैं, जिससे कि वो वर्कप्लेस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इन्कॉर्पोरेट और मैनेज कर सके, तो ऐसे मैं आपके असिस्टेंस उन कंपनी के लिए बहुत जरूरी हो सकती है जो धीरे धीरे Ai को अपनी स्ट्रैटेजी में शामिल कर रही है, इसमें मेन सर्विस जो ऑफर किया जा सकता है वो है Ai Content Editing, Ai Prompt Engineering, Ai Consulting,

वेल इसमें आपको निश्चित रूप से Expertise गेन करने के लिए पहले कुछ कोर्सस या ट्रेनिंग लेने ले, उसके बाद आप किस एवेन्यू में एक्स्पर्ट बनना चाहते हैं वो आप डिसाइड कर सकते हैं, AmbitionBox के अकॉर्डिंग Ai Services के लिए दस से पंद्रह लाख सालाना इंडिया में मिल जाता है यानी कि महीने के एक से डेढ़ लाख की कमाई हो जाएगी,

#2. Video Editor

Video Editins Freelancing Skill

अगला है वीडियो एडिटर, दोस्तों सोशल पायलट की एक रिपोर्ट के अकॉर्डिंग 2024 में वीडियो कंटेंट प्रोडक्शन में इन्वेस्टमेंट बढ़कर $92.3 बिलियन डॉलर्स हो जाएगी जिसमें से 93 परसेंट मार्केटर्स इसे हाई एंगेजमेंट और हाई ROI के लिए अपनाएंगे, उनकी रिसर्च ने ये भी शो किया की वीडियो मार्केटिंग से 66 परसेंट ज्यादा लीडस् जेनेरेट की जा सकती है, जो कि इसे प्रॉफिटेबल और इफेक्टिव सोर्स बनाता है तो ऐसे में वीडियो एडिटिंग सर्विसेज आपके लिए मोटा पैसा बनाने का अच्छा सोर्स साबित हो सकती है,

आप वीडियो एडिटिंग, Skillshare, Coursera, और ऑफकोर्स यूट्यूब से सीख सकते हैं, एक मज़े की बात बताऊँ आपको, वीडियो एडिटर को फुल टाइम रोल में इतनी सैलरी नहीं मीलती लेकिन फ्रीलांसिंग में तगड़ा पैसा मिल जाता है वीडियो एडिटर की मंथली सैलरी ₹30 से ₹35 हज़ार तक की होगी,

जिसमे की वीडियो एडिट करने की कोई लिमिट नहीं होती जब की फ्रीलांसिंग में वही आप पर वीडियो छह से सात हज़ार तक चार्ज कर सकते हो और महीने में दस वीडियो भी एडिट कर ली तो साठ से सत्तर हज़ार आराम से बन जाएंगे

Read Also: AMAZING Business Ideas During Elections 2024

#3. Web development

Web development Freelancing Skill

तीसरा है वेब डेवलपमेंट वेब डेवलपर की रोल में एक्सल करने के लिए किसी को भी हार्ड टेक्निकल स्किल और सॉफ्ट स्किल जैसे की प्रॉब्लम सॉल्विंग, क्रिएटिव थिंकिंग और शार्प अटेंशन की जरूरत होगी इसके साथ ही साथ आपको अपनी क्लाइंट्स और प्रोजेक्ट्स को बेहतर तरीके से मैनेज करने के लिए इंटर पर्सनली कम्यूनिकेशन और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट स्किल्स भी आनी चाहिए, इसके अलाबा आपको ये तो पता ही होगा कि टेक्निकल वर्ल्ड बिल्कुल भी फिर नहीं होता,

तो ऐसे में आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजीज फ्रेम वर्क्स और वेब डेवलपमेंट में बेस्ट प्रैक्टिस के साथ खुद को अपडेट रखना होगा, जिससे कि आप लगातार है क्वालिटी और इनोवेटिव सॉल्यूशंस डिलीवर करें, फ्रीलान्स वेब डेवलपर को $15 मिल जाते हैं, यानी कि घंटे के बारह सौ से पच्चीस सौ रुपए ऐप कमा सकते हैं

#4. Social Media Management

Social Media Management

चौथा है सोशल मीडिया कॅन्टेंट और मैनेजमेंट स्टेटिस्टिक की रिपोर्ट के अकॉर्डिंग सोशल मीडिया अड्वर्टाइज़िंग इंडस्ट्री 2028 तक 256 बिलियन डॉलर की हो जाएगी तो ये मार्केट कितना बूमिंग है इसका अंदाजा आपको लगी गया होगा,

अगर हम अभी की बात करें तो ग्लोबली $5.17 बिलियन लोग सोशल मीडिया यूज़ करते हैं, जिसमें से एवरेज पर्सन छह से सात सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल हर महीने करता है तो ऐसे में आपका इस फील्ड में काम करना और फ्रीलॅन्सिंग सर्विसेज देना फायदेमंद हो सकता है, प्लेनेबल की एक रिपोर्ट के अकॉर्डिंग सोशल मीडिया मैनेजमेंट के लिए पांच सौ से पांच हज़ार डॉलर तक चार्ज किया जा सकता है यानी कि चार लाख रुपए तक कमा सकते है,

#5. Mobile App Development

Mobile App Development

लास्ट वन है मोबाइल ऍप डेवलपमेंट एक फ्रीलांसर की तरह काम करने के लिए अगली इन डिमांड स्किल है मोबाइल एप्प डेवलपमेंट पिछले साल से मोबाइल ऐप इंडस्ट्री में काफी तेजी आई है स्टेटस की एक रिपोर्ट के अकॉर्डिंग माइक्रोब्लॉगिंग और टैक्स बेस सोशल मीडिया दो हज़ार तेईस में दोबारा से ग्रोथ देखी गई है, जिसने, की 2024 में एप्प यूजर के लिए एक नए ट्रेंड की फाउंडेशन रखी है, मोबाइल ऐप डेवलपमेंट को एप्पल ट्रेनिंग और कॉड से सीख सकते हैं Upwork पर मोबाइल एप्प डेवलपर्स को 18 से 39 डॉलर हर घंटे मिल जाते हैं यानी कि थर्टी थ्री हंड्रेड रूपीस हर घंटे,

Conclusion

तो ये थी वो फाइव इन डिमांड फ्रीलांसिंग स्किल्स जिनसे आप हर महीने लाखों कमा सकते हैं, आप इन में से किस में अपनी जर्नी शुरू करने वाले हैं हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएगा,

4.5/5 - (2 votes)

Hello, I'm Sushant Sharma, an BA student from India. We aim to offer a wide range of content, from stock market tips to the latest news and even some creative business ideas.

Leave a Comment

Open chat
Scan the code
Hello 👋
How Can we help you?