दोस्तों 2024 शुरू हो चुका है और नए साल के साथ नई चीजें करने की दौड़ भी शुरू हो गई है, तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी कोर्सेज के बारे में जो फ्री है और अगर आपके रिज्यूमे में ऐड हो जाए तो आपकी नौकरी मिलने के आसार बढ़ जाएंगे
हैलो, मेरा नाम है प्रशांत शर्मा और आप पढ़ना शुरू कर चूके हैं Moneymandal, दोस्तों मार्केट में बहुत सारे कोर्सस हैं, पर कौन सा कोर्स सही है उसका चुनाव करना होता है थोड़ा मुश्किल और सबसे जरूरी, आजकल सिर्फ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन दोनों की ही कोई इतनी इम्पोर्टेन्ट नहीं रह जाती है अगर आपने साथ में कोई कोर्स या स्किल ना सीखी हो तो, तो अगर आप पढ़ाई या नौकरी के साथ कोई स्किल सीख लेते हैं तो सोने पे सुहागा,
#1. Freelance translator
दोस्तों अगर आप घर से ही काम करना चाहते हैं और उसी में अपना करियर आगे बढ़ाना चाहते हैं, सो यू कैन वर्क एस ए फ्रीलॅन्स ट्रांसलेटर, अब नेट के आने की वजह से दुनिया भर में अलग अलग लोगों के बीच बातचीत चलती रहती है कभी इंडिया के लोग जापान के लोगों से बात कर रहे हैं, कभी जर्मनी के तो कभी कहीं के,
अब आप यहाँ कैसे काम कर सकते हैं, आप फॉरिनर्स के बीच ट्रांसलेटर बन सकते हैं, उनकी बात एक दूसरे को समझा सकते हैं Upwork, Fiverr जैसी साइट्स पर आपको ट्रांसलेटर का काफी काम मिल जाएगा, लेकिन उसके पहले आपको कोई भाषा सीखनी होगी, तो ट्रांसलेटर का काम आप सीख सकते हो Alison.com पर आपको यहाँ मुफ्त में ऑनलाइन कोर्स करवाया जा रहा है,
आप पहले कोर्स कीजिए उसके बाद आपका एक क्वालीफाइंग टेस्ट होगा अगर आप टेस्ट क्वालीफाई कर लेते हो तो आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा, 1.5hrs का ये कोर्स होगा अभी तक आठ हज़ार से ज्यादा लोग इसमें एनरोल कर चूके हैं कोर्स कम्पलीट करने के बाद आपको सीडीपी क्रेडिटेड सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा, इस कोर्स का लिंक आपको निचे मिल जाएगा
ग्लासडोर (Glassdoor) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आप फ्रीलॅन्स ट्रांसलेटर बनके महीने का कम से कम चौबीस हज़ार और ज्यादा से ज्यादा ₹45,000 तक कमा सकते हो,
Course Link: Freelance Translator Course
#2. Six Sigma
दूसरा आप फ्री का कोर्स सीख सकते हैं सिक्स सिग्मा का, बेसिक्ली ये एक सॉफ्टवेयर है जो बिज़नेस टूल्स को उसके कैपेबिलिटीज को इम्प्रूव करता है बेसिक्ली आपके बिज़नेस प्रोसेस को आसान बनाता है इसमें भी आपको कोर्स पूरा करने पर एक सर्टिफिकेट मिल जाएगा इस कोर्स का लिंक आपको निचे मिल जाएगा इनकी साइट पर आपको बहुत सारी वीडियो मिल जाएंगी आप इसमें सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स दोनों कर सकते हैं,
डिफरेंट मॉड्यूल्स आपको इसमें मिल जाएंगे ये कोर्स सीख कर अगर आप अपने करियर की शुरुआत फ्रीलांस से करते हैं तो आप इसमें हर घंटे का 14 डॉलर या कहे लगभग हज़ार रुपए कमा पाएंगे और जैसे जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा वैसे वैसे आपकी फीस भी, आप घंटे का छह से सात हज़ार भी कमा पाएंगे
Course Link: Diploma in Six Sigma
#3. Learn coding languages
अगला आप कोई कोडिंग लैंग्वेज सीख सकते हैं वो भी फ्री में, आप जावा लैंग्वेज सीख सकते हैं, पाइथन लैंग्वेज सीख सकते हैं और फिर बाद में उसकी मदद से अच्छी जॉब या कोई फ्रीलांस वर्क कर सकते हैं, फिलहाल हम आपको Scaler द्वारा प्रोवाइड करवाए जाने वाले पाइथन कोर्स के बारे में बता रहे हैं इस कोर्स का लिंक आपको निचे में मिल जाएगा
इसमें दस चैलेंजेस होंगे इसमें सोलह मॉड्यूल होंगे ड्यूरेशॅन इस कोर्स की है दस घंटे और ये बिगिनर लेवल कोर्स होगा कोर्स कम्पलीट होने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी मिलेगा आप कोई भी कोडिंग लैंग्वेज सीख कर मिनिमम चार लाख से आठ लाख वाला पैकेज पा ही सकते है,
Course Link: Python for Beginners
#4. eCommerce marketing
नेक्स्ट आप फ्री में ऑनलाइन कोर्स कर सकते है इ-कॉमर्स मार्केटिंग का, दोस्तों कोई भी बड़ी सी बड़ी कंपनी हो, हर किसी को इ कॉमर्स मार्केटिंग की जरूरत पड़ती ही है, उनके प्रॉडक्ट का किसी को पता ही नहीं चलेगा अगर वो मार्केटिंग ना करें और आज कल प्रॉडक्ट या आइडिया की मार्केटिंग होती है डिजिटल प्लेटफार्म पर तो आप ये कोर्स सीख कर घर बैठे बैठे कमा सकते हैं या किसी ऑर्गनाइज़ेशन का पार्ट बन सकते हैं आप इ कॉमर्स मार्केटिंग का कोर्स फ्री में कई प्लेटफॉर्म से कर सकते हैं,
हम आपको बताने वाले हैं HubSpot के बारे में HubSpot Academy आपको फ्री में इ कॉमर्स मार्केटिंग का कोर्स करवा रही हैं और बाद में सर्टिफिकेट भी दे रही हैं जैसे हमने चूस किया डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स, तो इसमें आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी इस कोर्स के बारे में ये पूरा कोर्स ऑनलाइन होगा, जिसमें आपको वीडियो देखने को मिल जाएगी
Read Also: Google से पैसे कमाने के 5 बेहतरीन तरीके: कमाई 20 हज़ार महीना
हम आपको पहले ही बता दें कि ये सब जानकारी हमको अच्छी लगी, हम इसलिए आपको बता रहे हैं हम किसी भी तरह से किसी साइट को प्रोमोट नहीं कर रहे हैं अगर आप ये कोर्स कर लेते हैं तो आप महीने का कम से कम पांच हज़ार से लेकर ज्यादा से ज्यादा अस्सी हज़ार रूपए तक कमा सकते हैं आप कितना कमा पाएंगे ये सब आपके तजुर्बे पर डिपेंड करता है
आज इस आर्टिकल में हमने आपको जितनी भी साइट्स बताई है वो सब जानकारी के लिए थी हम किसी भी तरह से उन साइट्स का प्रमोशन नहीं कर रहे हैं, तो दोस्तों ये थी हमारी तरफ से कुछ कोर्सस की जानकारी जो 2024 में काफी डिमांड में हैं, दोस्तों ये कोर्सस है, हाई इन डिमांड है और आप आराम से अपने घर बैठे अपने घर के कंफर्ट से ये कोर्सस सीख सकते हैं और वो भी फ्री में
Course Link: Digital Marketing Course
Course Name | Description | Platform | Estimated Earnings |
---|---|---|---|
Freelance Translator | Learn translation skills for freelancing | Alison.com | Rs 24,000 – Rs 45,000/month |
Six Sigma | Improve business tools with Six Sigma | Unspecified | $14/hour (increases with experience) |
Coding Languages | Learn Java or Python for job opportunities | Scaler | Rs 4 lakh – Rs 8 lakh/year |
eCommerce Marketing | Understand digital marketing for eCommerce | HubSpot Academy | Rs 5,000 – Rs 80,000/month |
FInal Word
कैसी लगी आपको ये इनफार्मेशन हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएगा आप कौन सा कोर्स चुनेंगे वो भी बताएगा आज के लिए इतना ही। अंत तक आर्टिकल में बने रहने के लिए धन्यबाद