राहुल का सपना था कुछ बड़ा करने का एक अच्छी नौकरी और खूब पैसा कमाने का, पर छोटे गांव में रहने के कारण राहुल को सही शिक्षा या ज्यादा ऑपर्च्युनिटीज़ नहीं मिल पाई राहुल ने एक छोटी मोटी नौकरी तो ढूँढ ली थी पर इससे पूरा खर्चा उसका नहीं निकल पाता था तो राहुल के दोस्त ने उसे बताया गूगल का एक ऐसा काम जिससे वो कमा सकता है रोज़ के हज़ार से दो हज़ार रुपए, चलिए जानते है इसके बारे में इस आर्टिकल में
हैलो साथियों मेरा नाम है ऋषि और आप पढ़ रहे है moneymandal.com, आप गूगल से ये पांच तरीकों से रोजाना हज़ार से दो हज़ार रुपए कमा सकते है, ये काम आप आराम से अपने मोबाइल फ़ोन से कर सकते हैं इसमें इन्वेस्टमेंट की आपको कोई जरूरत नहीं आप आराम से ये काम घर बैठे बैठे या कहीं भी घूमते फिरते भी कर सकते हैं आप इसे पार्ट टाइम वर्क की तरह कर सकते हैं यहाँ ये आप ध्यान दें कि गूगल के इस काम में आपको ना कोई वीडियो बनानी है और ना ही कोई आपको एफिलिएट मार्केटिंग करनी है,
अगर आपको यहाँ थोड़ी ट्रस्ट इश्यू हो रहे हैं कि पता नहीं गूगल पैसे देता भी है कि नहीं, तो हम आपको बता दें कि यूट्यूब भी गूगल का ही एक प्रॉडक्ट है और यूट्यूब अपने सारे क्रिएटर्स को एक दम टाइम पर उनके पैसे दे देता है, तो यहाँ भी विश्वास रखिये की गूगल आपको भी पैसे दे ही देगा तो चलिए अब फाइनली आपके इंतज़ार को हम ब्रेक करते हैं और बताते हैं आपको पांच तरीके गूगल से पैसे कमाने के लिए,
#1. गूगल वेब स्टोरी
तो दोस्तों गूगल से पैसा कमाने का नया और अनोखा पहला तरीका है गूगल वेब स्टोरी, गूगल वेब स्टोरी से आप कमा सकते हैं दिन का कम से कम हज़ार रुपए पर इसके जरिए कमाने के लिए हमें पहले समझना होगा कि गूगल वेब स्टोरी होती क्या है
अब जैसे की आप जानती है कि गूगल कोई सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम तो है नहीं पर गूगल को इंस्टाग्राम का स्टोरी दिखाने वाला फॉर्मेट बहुत पसंद आया तो गूगल ने वो फॉर्मॅट कॉपी कर दिया, तो अब जो स्टोरी आपको गूगल पर दिखे, वो कहलाएंगी गूगल वेब स्टोरी तो आपको अपनी गूगल वेब स्टोरी बनाने के लिए सबसे पहले तो एक अकाउंट बनाना होगा और फिर उससे अपने ब्लॉग या वेबसाइट बनानी होगी
फिर उस ब्लॉग या वेबसाइट को आपको Plugin का इस्तेमाल करके Google Web Story से जोड़ना होगा फिर ये आपकी स्टोरी जाएंगी गूगल वेब पर या क्रोम पर लोगों को आपके स्टोरी दिखने लग जाएंगी और फिर उन पर गूगल ले एड्स भी आने लग जाएंगे और उन एड्स के बदले आपको मिलेगा पैसा, दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे गूगल वेब स्टोरी नया होने के कारन वेब स्टोरीज पर काफी अच्छे इम्प्रेशन आते हैं इनपे काफी व्यूज आते हैं और इसी वजह से इन पर काफी ऐड भी आती हैं और उन ऐड के जरिए आप कमा सकते हैं दिन का हज़ार रुपए,
Read Also: 2024 Mein Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye?
#2. गूगल न्यूज़
गूगल से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है गूगल न्यूज़, गूगल न्यूज़ को अच्छे से समझने के लिए आप गूगल पे जाके उसको गूगल कर सकते हैं, गूगल न्यूज़ पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने गूगल न्यूज़ पोर्टल खुल जाएगा ये अन्य और न्यूस पोर्टल की तरह ही गूगल का अपना न्यूज़ पोर्टल है लोग इधर आकर न्यूज अपलोड करते हैं आप इस तरह कम से कम हज़ार रुपए दिन का कमा सकते हैं चलिए जानते हैं कैसे?
सबसे पहले तो वही आपको गूगल पर अकाउंट बनाना होगा और फिर अपनी गूगल न्यूज़ पे जाके कोई न्यूज़ अपलोड करनी होगी आप गूगल के पब्लिशर सेंटर टूल का इस्तेमाल करके न्यूस रिलेटेड कंटेंट आप गूगल न्यूज़ पर अपलोड कर सकते हैं आप ये काम करने के लिए अपनी फ़ोन में अन्य न्यूज़ फोटोस को फॉलो कर लीजिये और बस आर्टिकल शेयर करने लग जाइए अब अगर उस न्यूज़ में अलग अलग अड्स डिस्प्ले होंगे तो उसका पैसा मिलेगा आपको,
#3. गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड
अब बढ़ते है अपने तीसरे तरीके की ओर और वो है गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड, दोस्तों ये गूगल का ही एक प्रॉडक्ट है ये एक गूगल की एप्प है जिससे आप रोज़ के $3 कमा सकते है मतलब आप इससे दो सौ से ढ़ाई सौ रुपए कमा सकते है इस ऍप में अलग अलग कंपनियों के सर्वेस आपको मिल जाएंगे, जिन्हे आप भरके तीन डॉलर कमा सकते हैं आपको ये एप्प डाउनलोड करनी होगी और फिर इसमें अकाउंट बनाना होगा फिर अलग अलग कंपनियों के सर्वे आते जाएंगे जिनका जवाब आप देते जाइए और पैसे कमाते जाइए,
#4. गूगल मैप
हमारा गूगल से पैसे कमाने का अगला तरीका है गूगल मैप जी हाँ, वही ऍप जिसका इस्तेमाल आप रस्ता ढूंढने के लिए करते हैं वही ऍप जिसकी वजह से आप कई बारी तंग गलियों में फंस भी चूके हैं, उस ऐप का इस्तेमाल अब सिर्फ रास्ता ढूंढने के लिए नहीं बल्कि पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं, आप इसके जरिए दिन के हज़ार रुपए तक कमा सकते हैं,
आइए जानते हैं कैसे आप इसमें लिस्टिंग करके कमा सकते हैं गूगल मैप्स पर आप अपना स्कूल कोई बिज़नेस या होटल लिस्ट कर सकते हो, लिस्टिंग करने के बाद आप बिज़नेस में क्लाइंट स्कूल में एडमिशन और होटल में बुकिंग ला सकते हो और इन में से अपनी किसी भी चीज़ को आप दुनिया के सामने लाकर पॉपुलर कर सकते हैं,
मुझे पता है आपमें से कुछ लोग सोच रहे होंगे कि हमारे पास तो ये सब है नहीं तो अब हम क्या करें घबराइए नहीं आपके पास ये चीजें नहीं है तो क्या हुआ दूसरों के पास तो है पर उनमें से कई लोगों को गूगल मैप पर लिस्टिंग करनी नहीं आती तो अब आप बन सकते हैं उनके लिस्टिंग मैनेजर सोचे अगर लोग आपके पास लिस्टिंग कराने के लिए आने लग जाते हैं तो आप क्लाइंट से ले सकते हैं दो हज़ार रुपए और अगर आपके पास महीने के दस क्लाइंट्स भी आ जाएं, तो आप महीने का बीस हज़ार रुपए कमा सकते हैं,
#5. गूगल प्लेस्टोर
गूगल से पैसे कमाने का पांचवां तरीका है गूगल प्लेस्टोर , अब यहाँ आए एक बात आपको पहले ही बता दें कि गूगल प्ले से पैसे कमाने के लिए आपको थोड़ा इन्वेस्टमेंट भी करना पड़ेगा, पांच से दस हज़ार रुपए का इन्वेस्टमेंट आपको तो करना ही पड़ेगा आप गूगल प्ले पर अपना कोई एप्प या अपनी कोई बुक या अपना कोई ऑडियो अपलोड कर सकते हैं पर अब ये सब चीजें बनाने के लिए आपको इन चीजों में थोड़ा इंटरेस्ट लेना पड़ेगा थोड़ी अपनी स्किल्स को पोलिश करके डिस्प्ले करना पड़ेगा और थोड़ा अपना समय और पैसा तो इन्वेस्ट करना ही पड़ेगा,
अब आप सोच रहे होंगे गूगल प्ले पर एप्प, बुक, ऑडियो, जैसे चीजों को अपलोड करके पैसे कैसे कमाएंगे, तोह दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बता दे गूगल प्ले पर आप अपने एप्प में एड्स लगाकर और सब्स्क्रिप्शन मॉडल से पैसा कमा सकते है, अगर आपको एप्प, बुक, ऑडियो, जैसे चीजे बनानी नहीं आती तोह कोई बात नहीं आपके पास ऊपर के चार ऑप्शन तो अवेलेबल है ही
Final Word
तोह दोस्तों ये थे पांच तरीके गूगल से पैसे कमाने के आशा करते हैं आपको ये जानकारी फायदेमंद लगेंगी आज के लिए इतना ही मिलेंगे आपसे अगले आर्टिकल में, तब तक पढ़ते रहिये मोनीमंडल, अंत तक आर्टिकल में बने रहने के लिए शुक्रिया!
FAQs
क्या गूगल से पैसा कमाया जा सकता है?
जी हां, गूगल से पैसे कमाए जा सकते है, गूगल से पैसे कमाने के कई तरीके है, जिनमे से एक है ब्लॉग्गिंग, ब्लॉग्गिंग करके उस पर Google Adsense के एड्स लगाकर कमाई की जा सकती है, जब आपकी कमाई $100 हो जाती है तब गूगल पेमेंट आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है
गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?
गूगल प्ले से पैसे कई तरह से कमाए जा सकते है, परन्तु यह दो तरीके सर्बाधित चलता है, पहला आप अपना एप गूगल प्ले पर लिस्ट करके एड्स के माध्यम से पैसा कमा सकते है, दूसरा एप केक जरिये दी जाने वाली सर्विसेस को पेड करके कमा सकते है
क्या गूगल फ्री पैसे देता है?
गूगल फ्री में पैसा नहीं देता उसके लिए आपको गूगल के प्रोडक्ट्स जैसे, यूट्यूब, गूगल, तथा अन्य गूगल प्रोडक्ट्स इन सभी पर आपको कुछ न कुछ कंटेंट बनाना होता है जिसको Google Adsense से मोनेटाइस करके पैसा कमा सकते है