2024 Mein Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye?

क्या आप एक हाउज़ वाइफ है जो फाइनेंसियली इंडिपेंडेन्ट बनना चाहती है आपके बड़े सपने है पर आपको पता नहीं है कि कहाँ से शुरू किया जाए तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं बेस्ट बिज़नेस आइडियास के बारे में जो खासतौर से हॉउस वाइफस के लिए ही है

हैलो, मेरा नाम है प्रशांत और आप पढ़ना शुरू कर चूके हैं moneymandal.com, सुबह बच्चों, हज़्बंड सभी को ऑफिस और स्कूल भेजने के बाद घर का सारा काम करने के बाद हमारे पास कुछ समय बचता है, जिसमें हम खुद के लिए कुछ काम कर सकते हैं तो चलिए करते हैं खुद का बिज़नेस शुरू और बनते हैं फाइनेंशली इंडिपेंडेन्ट

#1 बिंदी मेकिंग बिज़नेस

बिंदी मेकिंग बिज़नेस

दोस्तों इन बिज़नेस आइडियास में आपको घर से ही काम करना होगा और बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट करनी होगी पहला बिज़नेस आइडिया है बिंदी मेकिंग का बिंदी शब्द जो लिया गया है संस्कृत के बिन्दु शब्द से वो हर महिला के श्रृंगार के डब्बे में तो मिल ही जाता है इंडियन कल्चर में बिंदी को बहुत मान्यता दी गई है कॉलेज गोइंग गर्ल्स से लेकर अविवाहित लड़कीयां सभी काली, लाल चंद्रमा स्टाइल, लम्बी छोटी बिंदी लगाना पसंद करती है

अब जैसे की इसकी इतनी डिमांड है तो बिंदी मेकिंग आइडियल चॉइस हो सकती है अपना खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए और बेस्ट पार्ट ये है कि इसमें इन्वेस्टमेंट बहुत कम है तो ये बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कुछ रॉ मटेरियल चाहिए होगा, जैसे वैलवेट का कपड़ा, ग्लू, बीड्स स्टोन अगर आप शुरू में कुछ इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहते हैं, तो आप हाथ से भी कुछ समय के लिए बिंदिया बना सकते हैं इसमें आप वेलवेट फैब्रिक लीजिए, उस फैब्रिक को डिवाइड कर लीजिए, उसके पीछे ग्लू लगा दीजिए और फिर उन्हें एक सेपरेट शीट पर पेस्ट कर दीजिए

पर जैसे कि आपको पता है मार्केट में ऑलरेडी इतने बिंदियों के डिज़ाइनस है तो आपको अपनी बिंदियो का मार्केटिंग कुछ अनोखे तरीके से करना होगा जैसे आप फेस सेंट्रिक बिंदियां बना सकते हैं यानी कि लोगों को बोलिए कि हर फेस टाइप के लिए आपके पास एक बिंदी है लंबे चेहरे के लिए अलग, गोल चेहरे के लिए अलग चौरस चेहरे के लिए अलग बिंदी वगैरह वगैरह

आप ऑकेशन सेंट्रिक बिंदियां भी बना सकते हैं जैसे विवाहित महिलाओं के लिए लाल बिंदी जो है प्रतीक, प्रॉस्पेरिटी का प्यार का कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए काली बिंदी, जो है प्रतीक आजादी का उत्साह का शादी में हल्दी सेरेमनी के लिए फैंसी येलो बिंदी बना दीजिए, मेहंदी सेरेमनी के लिए हरी बिंदी बना दीजिए वगैरह वगैरह

जहाँ तक कमाई की बात आती है तो आप इस बिज़नेस में 50 फीसदी ज्यादा सेव कर लेते हैं आजतक के एक रिपोर्ट के मुताबिक आप इस बिज़नेस से महीने का पचास हज़ार रुपए तक तो कमा ही सकते हैं

#2. बिस्किट बनाने का बिज़नेस

बिस्किट बनाने का बिज़नेस

अब हम बढ़ते हैं अपने अगले बिज़नेस आइडिया की तरफ, आप शुरू कर सकते हैं बिस्किट बनाने का बिज़नेस जी हाँ दोस्तों ये बहुत प्रॉफिटेबल बिज़नेस है चाय हो या दूध साथ में बिस्किट खाना किसको नहीं पसंद, अगर हम बात करे इसके मार्केट साइज की तोह बिस्किट का मार्केट साइज इंडिया में लगभग $3.19 बिलियन डॉलर का है और 2029 तक इसका मार्केट साइज $4.78 बिलियन डॉलर तक का हो जाएगा

अगर बिस्किट सस्ते हो स्वाद में और सेहत में दोनों के लिए अच्छे हो तो आपके बिस्किट बिकेंगे ही बिकेंगे आप अगर अभी छोटे स्तर पर ये बिज़नेस शुरू करना चाहती है तो आप अपने माइक्रोवेव या ओवन में बिस्किट बना सकते हो अगर बाद में आप इसे बढ़ाना चाहते है तो आप एक बिस्किट मैन्युफैक्चरिंग मशीन भी ले सकते है

फिर अपने बिस्किट्स को आप ऑनलाइन भी बेच सकते हो या अलग अलग मशहूर बेकरीस के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हो बस फिर अपनी कुकिंग की अच्छी सी पैकेजिंग करके उन्हें बेचने का सिलसिला शुरू कर सकते है SugerMint के एक आर्टिकल के हिसाब से आप इस बिज़नेस में महीने का कम से कम तीस से चालीस हज़ार रुपए तो कमा ही सकते है

#3. फ्लावर का बिज़नेस

फ्लावर का बिज़नेस

तीसरा बिज़नेस आइडिया है फ्लावरिंग का जी अगर आपको गार्डनिंग का शौक है और खूबसूरत फूल उगाना उनकी देखभाल करना आपकी हॉबी है तो आप फ्लोरिस्ट बन सकते हैं किसी को देने के लिए पूजा में शादी में घरों को सजाने के लिए हर जगह फूल बहुत काम आते हैं अगर हम फ्लावर मार्केट के साइज की बात करें तो 2022 में ये बाजार ₹231.7 बिलियन का था

और 2028 तक ये बिज़नेस ₹460.6 बिलियन तक पहुँच जाएगा तो आप अपनी इस हॉबी को काम में लेके आइए और पैसे कमाइए आप फ्लावर्स की थोड़ी नॉलेज लीजिए, खाद का थोड़ा ज्ञान लीजिए, सोशल मीडिया पर अपने बिज़नेस को बढ़ाइए, अपने बिज़नेस को पॉपुलर कीजिए वैलेंटाइन डे, मदर्स डे, वूमेंस डे या किसी का बर्थडे, इन सभी दिनों में फूल तो दिए ही जाते हैं

बस एक बात याद रखिएगा कि अगर आप ऑफलाइन कोई फ्लावर शॉप खोलते हैं तो आपको लाइसेंस लेना होगा और अपनी फ्लावर शॉप रजिस्टर करवानी होगी कमाई की बात करें तो khatabook.com के मुताबिक आप इस बिज़नेस में अपने लोकल रेगुलर क्लाइंट्स को ही सर्विसेज भेज के आप महीने का कम से कम 45 हज़ार के करीब तो कमाई ही सकते हैं

#4. अगरबत्ती बिज़नेस

 अगरबत्ती बिज़नेस

अगला लो इन्वेस्टमेंट पर हाई रिटर्न्स वाला बिज़नेस आइडिया हो सकता है अगरबत्ती बिज़नेस का, भारत के साथ साथ पूरी दुनिया में बहुत धार्मिक लोग है और धार्मिक स्थान है, इन सभी जगहों में जलाई जाती है अगरबत्ती और तो और सिर्फ पूजा के लिए ही नहीं बल्कि पढ़ाई के समय घर में काम माहौल बनाने के लिए और भी बहुत जगह अगरबत्ती जलाई जाती है

Substack के एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत की अगरबत्ती इंडस्ट्री 12 हज़ार करोड़ की है और 2024 से 2032 तक ये मार्केट 8.17 परसेंट से बढ़ने वाली है भारत अगरबत्ती मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है, अगरबत्ती की डिमांड और अलग-अलग देशो में भी बढ़ती जा रही है तो अगर आपका अगरबत्ती का बिज़नेस अच्छा चल गया तो आप आगे जाकर अपनी अगरबत्तियों को एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं

तो दोस्तों अगरबत्ती बिज़नेस शुरू करने के लिए कुछ मेन इन्वेस्टमेंट जो आपको करनी होंगी वो है रॉ मटेरियल खरीदने में अगरबत्ती बनाने वाली मशीन खरीदनी होगी बाद में पैकेजिंग मटेरियल एंड ऑल दैट स्टफ, इसमें अगर कमाई की बात करें तो Lendingkart नामक एक साइट में इसे बहुत खूबसूरती से समझाया है जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते है→ Agarbatti Making Business Plan

मानिए कि आप इन्वेस्ट करते हैं अस्सी हज़ार से 1.5 lakh रूपीस तक आप महीने का 3000Kg या कहे दिन की 100Kg अगरबत्तियां बनाते हैं ऑलमोस्ट 33 रूपीस पर केजी की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट जोड़ लेते हैं अगर आप एक केजी अगर हंड्रेड रूपीस में बेचेंगे तो थ्री थाउज़न्ड केजी अगरबत्तियां बेच के आप कमा पायेंगे 3 लाख रूपीस सारी इन्वेस्टमेंट कॉस्ट कट करके प्रॉफिट आपके पास रह जाएगा दो लाख रुपए का अब जैसे कि ये बिज़नेस है तो आप जैसे जैसे नए ग्राहक ढूंढ़ते जाएंगे वैसे वैसे आप और ज्यादा कमाते जाएंगे

सही समझ के लिए निचे दिए गए टेबल पर एक नज़र डाले👇

Basic Parameters For AgarBatti Making Business Plan

InvestmentRs 80,000 to Rs 1.5 lakh
Production3000 kg monthly or 100 kg per day
Manufacturing CostRs 1 lakh or Rs 33 per kg
Turnover3000 x Rs 100 per kg = 3 lakh per month
Gross ProfitRs 2 lakh per month
Data Source: Lendingkart.com

अभी तक हमने आपको बताएं है कुछ लो इन्वेस्टमेंट बिज़नेस आइडियाज़ जो आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं वो भी बिना ज्यादा स्किल्स या प्राइऑरटी नॉलेज के, कैसे लगे आपको ये आइडियास हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा अगर आपके पास और कोई इन्नोवेटिव बिज़नेस आइडियाज़ है तो वो भी हमें जरूर बताएगा अब मै आपसे मिलता हु अगले किसी नए आर्टिकल में नए टॉपिक के साथ, और हाँ अंत तक इस आर्टिकल में बने रहने के लिए दिल से धन्यबाद!

(Disclaimer: यह लेख रिसर्च के आधार पर केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए लिखा गया है और किसी भी तरह से वित्तीय सलाह नहीं देता है। कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले, अपना खुद का शोध करें।)

4.7/5 - (3 votes)

प्रशांत शर्मा एक कॉलेज ड्रॉपआउट कंटेंट राइटर है जो पिछले 6 सालों से लगातार स्टॉक मार्केट और पर्सनल फाइनेंस से जुड़े टॉपिक्स पर लेख लिख रहे है, जो अब मोनीमंडल के एक जरूरी सदस्य है

Leave a Comment

Open chat
Scan the code
Hello 👋
How Can we help you?