ज्यादा पैसा कमाना है तो बिज़नेस करने की ही सलाह दी जाती है, पर कोई भी बिज़नेस आइडिया नहीं देता है कि भाई बिज़नेस करें तो किस चीज़ का करें तो आज हम आ गए हैं इस सवाल का जवाब लेकर आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ इन्नोवेटिव और सबसे अलग बिज़नेस आइडियास के बारे में
हैलो, मेरा नाम है प्रशांत शर्मा और आप पढ़ना शुरू कर चूके हैं moneymandal.com, जब से पेंडेमिक आया है तब से लोगों का रहन सहन तो बदला ही है पर साथ ही सोच भी बदली है तो आज के हमारे बिज़नेस आइडियाज़ आज के समय से रिलेटेड ही होने वाले हैं
#1. स्टैंडिंग डेस्क फॉर होम ऑफिस
तो बिना देरी के शुरू करते हैं अपने पहले बिज़नेस आइडिया से जो है स्टैंडिंग डेस्क फॉर होम ऑफिस जब से वर्क फ्रॉम होम का ट्रेंड चला है तब से लोग अपनी हेल्थ को लेके काफी क्न्सर्न रहने लगे हैं
इसलिए अब लोगों का ध्यान आ टिका है स्टैंडिंग डेस्क पर, एक्टिव रहने का ये बहुत अच्छा तरीका है स्टडीज़ ये बताती है कि अगर हम दिन में एक से दो घंटे खड़े हो जाए तो इसका हमारे शरीर पर अच्छा असर होता है हमारा ब्लड सर्कुलेशन अटेंशन स्पेन बढ़ता है और कमर दर्द जैसी परेशानियां भी नहीं होती
इसके लिए आपको पहले किसी लोकल सप्लायर को ढूंढना होगा ये आप किसी फर्निचर वाले से भी पूछ सकते हैं और कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन भी कर सकते हैं जो ऑफिसर्स वर्क फ्रम होम पॉलिसी लागू करते हैं आप उनसे कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं फिर काम होगा अपनी प्रॉडक्ट का प्रचलन करने का सबको बताइए अपने आइडिया के बारे में और इससे जुड़े फायदों के बारे में आपका ये स्टार्ट अप हेल्थ के साथ साथ प्रोडक्टिविटी को भी बढ़ावा देगा
#2. रियूज़ेबल प्रोड्यूस बैग्स
अब दूसरा क्रिएटिव और आज के ज़माने का बिज़नेस आइडिया है रियूज़ेबल प्रोड्यूस बैग्स, प्लास्टिक बैग्स हमारे वातावरण के लिए बहुत ही खराब होते हैं ये सिर्फ हम नहीं कह रहे बल्कि पूरी दुनिया कह रही है इसी के चलते आज कल रियूज़ेबल बैग्स का ट्रेंड चल पड़ा है
आपकी जानकारी के लिए बता दे ये बैग्स युथ के बीच काफी पॉपुलर मानी जाते हैं 2012 में अमेरिका की एक लड़की ने प्लास्टिक बैग्स को रिप्लेस करने के लिए केले के पत्तों से बैग बनाया था ब्राज़ील की भी एक स्कूली बच्ची ने संतरे के छिलकों से बैग बनाया था, अगर ये बच्चे कर सकते हैं तो आप क्यों नहीं बस आपको सबसे पहले ये डिसाइड करना होगा कि आप किस चीज़ का रीयूज़बल बैग बनाना चाहते हैं
आपको ये रीसाइकल मटेरियल कहाँ से मिलेगा उसका सोर्स पहले से ही आप चेक कर ले ये आपको आराम से और फ्री में कहीं से भी मिल सकता है बैग्स बनाने के लिए आप किसी मैन्युफैक्चर को ढूँढ सकते हैं और फिर मैन्युफैक्चरिंग के साथ ही कॉन्ट्रैक्ट साइन करने या आप सिम्पली Exportersindia.com, Tradeindia.com जैसी साइट्स पर जाइए और वहाँ प्रोडक्ट्स सर्च कीजिए
वहाँ आपको काफी Manufacturer का फ़ोन नंबर मिल जाएगा, जिन्हें संपर्क करके आप कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं फिर आपका काम रह जाएगा अपनी इस प्रॉडक्ट की सेल्स बढ़ाने और दुनिया को बताना अपनी इस प्रॉडक्ट या आईडिया के बारे में इसमें आपकी मदद करेगा सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसी जगहों पर अपनी इस आइडिया का नाम और इसको शुरू करने का मकसद लोगों को बताइए
Read Also: 2024 Mein Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye?
#3. बैम्बू टूथ ब्रश सप्लायर
तीसरा आइडिया है बैम्बू टूथ ब्रश सप्लायर ये भी एक एनवायरनमेंट फ्रेंडली बिज़नेस आइडिया है, आज कल लोग एनवायरनमेंट फ्रेंडली होने की कोशीश तो करते ही हैं और अच्छी बात ये भी है कि इसे कूल भी माना जाता है
बैम्बू टूथ ब्रश आप खुद भी डिज़ाइन कर सकते है या अगर आप इतने क्रिएटिव नहीं है तो Manufacturer को डिज़ाइन करने के लिए बोल सकते है बनने के बाद आप उन ब्रश की पर्सनल ब्रांडिंग भी कर सकते है अब बात आती है की बैम्बू टूथब्रश ही क्यों? बैम्बू टूथ ब्रश बायोडीग्रेडेबल है
अब हम आपको बताते है की आप इसमें बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते है एक्सपोर्टर इंडिया डॉट कॉम इंडिया ट्रेड जैसी वेबसाइट पर जाईए , वहाँ आपको बहुत सारे बैम्बू मैन्युफैक्चरर्स के कॉन्टेक्ट मिल जाएंगे जो थोक में बैम्बू ब्रश, मैन्युफैक्चर और सप्लाई करते हैं, आप उनके साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लीजिए, उन्हें अपने हिसाब से कस्टमाइज़ करवाएं और अपनी ब्रश की मार्केटिंग कीजिए
#4. बियर्ड ऑयल प्रोडक्शन
अगला आइडिया है बियर्ड ऑयल प्रोडक्शन का जी हाँ, लड़कों को और किसी चीज़ का शौक हो या ना हो पर उन्हें दाड़ी रखने का शौक जरूर होता है। इसी शौक के चलते बियर्ड आयल आजकल काफी चर्चा में है इसमें भी या तो आप खुद बियर्ड ऑयल बनाइए या आप Manufacturer को संपर्क कीजिए। ये मैन्युफैक्चर आपको इंडिया ट्रेड या एक्सपोर्टर इंडिया डॉट कॉम जैसी साइट्स पर आसानी से मिल जाएंगे फिर आपको ध्यान देना होगा अपनी इस प्रॉडक्ट की मार्केटिंग और ब्रांडिंग पर इस चीज़ के लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म की मदद भी ले सकते हैं।
#5. सेकंड हैंड बुक सेलिंग वेबसाइट
अब अगला आइडिया उन लोगो के लिए है जिनको किताबें पढ़ने का शौक है, उन्हें ये आईडिया बहुत पसंद आने वाला है यूं तो अब सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध है पर अभी भी कई लोग किताबों से कहानियों पढ़ना ज्यादा पसंद करते है और कई बार ऐसा भी होता है कि जब हम कोई कहानी पढ़ चूके होते हैं तो वो किताब यूं ही पड़ी रहती है।
तो आइडिया है एक ऑनलाइन वेबसाइट बनाने का जहाँ सेकंड हैंड किताबें खरीदी और बेची जा सके सेलर्स और बाईयर को एक साथ लेके आने का इधर लोग अपनी सेकंड हैंड किताब बेच पाएंगे जब ये लेन देन होगा तो उसमें आप भी अपना कमिशन ले सकते हैं बेचने वाला वो बुक करियर या मेल से जैसे भी खरीदार की मर्जी हो वैसे पहुंचा सकता है।
#6. सीनियर ट्रांसपोर्टेशन सर्विस
अब इस आर्टिकल का आखिरी और इन्नोवेटिव आइडिया है, सीनियर ट्रांसपोर्टेशन सर्विस का भारत में 10.5 परसेंट एल्डर्डी या कहे तोह बुजुर्ग लोग रहते हैं और 2040 में ये आंकड़ा 20.8 परसेंट तक हो सकता है आज कल न्यूक्लियर फैमिलीज़ है और सब अपने ही काम में व्यस्त रहते हैं, इस सब के बीच सबसे ज्यादा जो सफर करता है,
वो है घर के बुजुर्ग लोग इसलिए आइडिया है एक एस्कॉर्ट सर्विस शुरू करने का ऐसी सर्विस जहाँ बुजुर्ग लोग एक कॉल करें और उन्हें मिल जाए एक ट्रैवेल पार्टनर जैसे सोचिए किसी बुजुर्ग महिला को सब्जी लेने जाना है तो आप गाड़ी लेके पहुँच जाइए, उस महिला को मंडी ले जाए जब वो सारी खरीदारी कर ले तब उन्हें वापस घर छोड़ दें
शुरुआत में आपको चाहिए होगी एक गाड़ी और आप खुद एक एक ड्राइवर के रूप में काम कर सकते है, धीरे-धीरे अपना यह ऑनलाइन बिज़नेस बढ़ाइए, दोस्तों आप अपनी सर्विसेज के बारे में नर्शिंग होम और रिटायरमेंट विलेजेस में बता सकते है, वहां से आपको ज्यादा Queries मिल पाएंगी।
Final Word
तोह दोस्तों यह थे कुछ नए इनोवेटिव और क्रिएटिव बिज़नेस आइडियाज, आपको यह ‘इनोवेटिव क्रिएटिव Low Investment High-Profit Business Ideas कैसे लगे हमे कमेंट करके बता सकते है, और अंत तक इस आर्टिकल में बने रहने के लिए धन्यबाद