पोस्ट ऑफिस की धांसू स्कीम NSC पर मिलेगा 7.7% का ब्याज और टैक्स भी बचेगा

हैलो एव्रीवन मैं हूँ सुशांत और आप पढ़ना शुरू कर चूके हैं Moneymandal.com, दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं पोस्ट ऑफिस की एक बहुत ही पॉपुलर स्कीम के बारे में जो है NSC यानी नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट इस स्कीम के बारे में हम जानेंगे पूरी डिटेल में तो आप इस आर्टिकल को ध्यानपुरबक पढ़ते जाए, दोस्तों नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट भारत सरकार की एक योजना है जो कि स्मॉल इनकम इन्वेस्टर्स को सेविंग्स करने के लिए

बढ़ावा देने के लिए स्टार्ट की गई थी इसको गवर्नमेंट ने 1989 में स्टार्ट किया था ये स्कीम पोस्ट ऑफिस से स्टार्ट की गई थी और आज के टाइम में भी ये स्कीम पोस्ट ऑफिस ही रन करता है, NSC सर्टिफिकेट एक लो रिस्क और गारंटीड रिटर्न वाला इन्वेस्टमेंट है अगर हम इसमें मिलने वाली इंट्रेस्ट रेट की बात करें तो करंट इंट्रेस्ट रेट अभी चल रहा है 7.7% परसेंट जो गवर्नमेंट हर क्वार्टर में चेंज करती रहती है,

इस क्वार्टर के लिए अप्रैल, मई, जून में ये रेट 7.7% परसेंट है, यहाँ एक बात और याद रखियेगा कि हम जब भी NSC अकाउंट ओपन करते हैं, उस टाइम जो भी इंट्रेस्टेड चल रहा होगा वो मेच्युरिटी तक के लिए लॉक कर दिया जाता है और इसमें मिलने वाला इंट्रेस्ट सालाना कंपाउंड होता है और हमें मेच्युरिटी के टाइम पर ही मिलता है,

NSC स्कीम में अकाउंट कौन ओपन करा सकता है?

चलिए दस्तों अब जानते हैं NSC स्कीम में अकाउंट कौन ओपन करा सकता है? इस स्कीम में कोई भी भारतीय इन्वेस्टर अपना अकाउंट ओपन कर सकता है इसमें कोई एज क्राइटीरिया नहीं है अगर इसमें आप कोई माइनर अकाउंट भी ओपन करवाना चाहते हैं तो वो भी करवा सकते हैं बस कंडीशन इतनी है कि माइनर अकाउंट को कोई पेरेंट ही ऑपरेट कर सकता है,

NSC स्कीम की मेच्युरिटी पीरियड क्या है?

चलिए दस्तों अब जानते हैं NSC स्कीम की मेच्युरिटी पीरियड क्या है? नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में इन्वेस्ट किया गया पैसा पांच साल के लिए लॉक हो जाता है तो इसमें हम पांच साल तक इन्वेस्ट कर सकते हैं,

NSC सर्टिफिकेट कितने टाइप्स के होते हैं?

अब जानते हैं NSC सर्टिफिकेट कितने टाइप्स के होते हैं? दोस्तों जब NSC स्कीम्स स्टार्ट हुई थी तो ये दो टाइप्स के इश्यू करती थी एक थी फाइव ईयर NSC सर्टिफिकेट और दूसरी थी टेन ईयर NSC सर्टिफिकेट तो अभी करेंट्ली सिर्फ फाइव ईयर NSC सर्टिफिकेट ही रनिंग में है, गवर्नमेंट ने टेन ईयर NSC सर्टिफिकेट को अब डिस्कन्टिन्यू कर दिया है तो हम जीस भी डेट में इन्वेस्ट करते है वहाँ से फाइव ईयर के लिए हमारा पैसा लॉक हो जाता है और उस टाइम पर रहने वाला इंट्रेस्ट भी लॉक कर दिया जाता है।

Read Also: बॉन्ड क्या है, इसके प्रकार,बांड में निवेश क्यों करना चाहिए , सब कुछ जानिए हिंदी में

NSC स्कीम में मैक्सिमम और मिनिमम इन्वेस्टमेंट कितनी हो सकती है?

दोस्तों चलिए अब जानते है NSC सर्टिफिकेट स्कीम में मैक्सिमम और मिनिमम इन्वेस्टमेंट कितनी हो सकती है? तो देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस से हम मिनिमम हज़ार रुपए का NSC सर्टिफिकेट परचेस कर सकते हैं और इसमें मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई लिमिट नहीं रखी गई है तो मैक्सिमम हम चाहे जितना भी इन्वेस्ट करें ये हमारे ऊपर डिपेंड करता है,

NSC स्कीम में हमें क्या टैक्स बेनिफिट मिलते हैं?

दोस्तों चलिए अब जानते है NSC स्कीम में हमें क्या टैक्स बेनिफिट मिलते हैं? तो दोस्तों पोस्ट ऑफिस की NSC स्कीम को Section 80 में रखा गया है अब क्योंकि मार्च का मंथ चल रहा है तो हम सभी लोग टैक्स सेविंग के बारे में सोच रहे हैं तो टैक्स सेव करने के लिए भी ये स्कीम काफी बेटर है , इस स्कीम में हम 1.5 लाख तक की मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट पर टैक्स रिबेट क्लेम कर सकते हैं, तो अगर आप टैक्स एक्सेम्पशन पाना चाहते हैं तो आप मैक्सिमम 1.5 लाख का NSC सर्टिफिकेट परचेस करके टैक्स रिबेट पा सकते हैं, लेकिन ऐसी बहुत सी इन्वेस्टमेंट स्कीम्स है जहाँ हमें Section 80C का बेनिफिट मिलता है, जैसे PPF, NPS आदि,

तो अगर आपने वहाँ भी इन्वेस्टमेंट करी हुई है और आप अपनी इन्वेस्टमेंट का 1.5 फाइव लाख कंप्लीट करके टैक्स रिबेट लेना चाहते हैं तो आप NSC सर्टिफिकेट सिर्फ उसी अमाउंट का ही लीजिए जितना अमाउंट कवर करना बाकी रह गया हो अन्यथा आप गारंटीड रिटर्न्स एक्सपेक्ट करने के लिए NSC में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो ये पूरी तरह से आपकी चॉइस पर निर्भर करता है, इसमें कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है आप अपने अकॉर्डिंग पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं ऑल्सो इस स्कीम में मेच्युरिटी पर कोई TDS – Tax Deducted at Source डिटेक्ट नहीं किया जाता,

NSC स्कीम के withdrawal रूल्स क्या है?

National Savings Certificate

चलिए अब लगे हाथ जानते हैं NSC स्कीम के withdrawal रूल्स के बारे में, दोस्तों जैसे कि हमने बात की है इस स्कीम का लॉकिंग पीरियड है पांच साल तो हमारा इन्वेस्ट किया गया पैसा पांच साल के लिए लॉक कर दिया जाता है फाइव ईयर कंप्लीट होने के बाद हम पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना मेच्युरिटी अमाउंट कलेक्ट कर सकते हैं और मेच्युरिटी के टाइम पर जो भी इन्ट्रेस्ट हम एर्न करते हैं, उस पर TDS – Tax Deducted at Source डिडक्ट नहीं किया जाता, अब जानते हैं स्कीम में प्री मेच्युर विथड्रावल के क्या रूल्स हैं वैसे तो NSC स्कीम में प्री मेच्युर विथड्रावल अलाउड नहीं हैं

इसमें इन्वेस्ट किया गया पैसा हम पांच साल के पहले नहीं निकाल सकते पांच साल पूरा होने पर ही हमारा कोर्पस हमें मिल सकता है लेकिन कुछ एक्सेप्शनल केसेस जैसे अकाउंट होल्डर की डेथ या अकाउंट होल्डर को लाइफ थ्रेटनिंग डिजीज हो गई है तो ऐसे सॉलिड केसेस में ही प्री मेच्युर विथड्रावल अलाउड है आप इतना मानकर चलिए कि नॉर्मल सिनेरियो में इसमें से हम पैसे विथड्रा नहीं कर सकते हैं,

NSC स्कीम के कुछ फीचर्स

चलिए दोस्तों अब जानते हैं NSC स्कीम के कुछ फीचर्स के बारे में, पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में हमें माइनर अकाउंट ओपन करने की फैसिलिटीज मीलती है लेकिन वो माइनर अकाउंट कोई पेरेंट्स ही ऑपरेट कर सकता है इसके साथ हमें NSC में नॉमिनी की भी फसिलिटी मीलती है इसमें अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में भी ट्रांसफर कराया जा सके

इसके साथ ही साथ इसमें सर्टिफिकेट को परचेस करने की कोई लिमिट नहीं है हम जीतने चाहे उतने सर्टिफिकेट परचेस कर सकते है इसमें हमें ज्वाइंट अकाउंट की भी फैसिलिटीज मीलती है मैक्सिमम 3 अडल्ट्स मिलकर NSC में ज्वाइंट अकाउंट ओपन करवा सकते हैं

अब जानते हैं NSC के एक स्पेशल फीचर के बारे में, दोस्तों नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट को हम लोन के collateral के लिए यूज़ कर सकते हैं यहाँ पर ये ध्यान रखियेगा कि NSC पर लोन किसी भी पोस्ट ऑफिस में अवेलेबल नहीं है, NSC पर लोन सिर्फ और सिर्फ बैंक में ही अवेलेबल होता है, लेकिन NSC पर मिलने वाली लोन का अमाउंट NSC के अमाउंट पर डिपेंड करता है

इसमें बैंक आपके NSC के अमाउंट का 90 टू 100 परसेंट अमाउंट लोन पे दे सकता है, सपोज़ आपने एक लाख का NSC सर्टिफिकेट परचेस किया है तो इस पर आपको बैंक नब्बे हज़ार से एक लाख तक का लोन दे सकता है,

NSC में इन्वेस्टमेंट के बाद हमें प्रूफ क्या मिलता है?

अब जानते हैं NSC में इन्वेस्टमेंट के बाद हमें प्रूफ क्या मिलता है? दोस्तों 2016 के पहले इसमें इन्वेस्टमेंट करने पर प्रूफ के तौर पर हमें NSC सर्टिफिकेट मिलता था लेकिन 2016 के बाद से NSC में इन्वेस्ट करने पर हमें पासबुक इश्यू किया जाता है

तो चलिए अब थोड़ा सा इंट्रेस्ट कैलकुलेट करके देखते हैं इसके लिए हम यूज़ कर रहे हैं ग्रो का NSC कैलकुलेटर मान लीजिए आप इसमें ₹10,000 रुपए इन्वेस्ट करते हैं इंट्रेस्ट रेट चल रहा है 7.7 परसेंट का, और टाइम पीरियड है पांच साल, तो यहाँ आप देख सकते हैं कि आपका प्रिंसिपल अमाउंट था ₹10,000 लेकिन मेच्युरिटी पर आपको मिलेगा 14490 रूपीस,

NSC Investment Calculator

इसी तरह मान लीजिए कि किसी के पास बहुत पैसा है और वो रिस्क फ्री स्कीम में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो उसको कैलकुलेट करके देखते हैं Let say आप ₹15,00,000 इन्वेस्ट करते हैं इन्ट्रेस्ट रेट रहेगा वही 7.7 परसेंट पीरियड भी सेम रहेगा पांच साल

लेकिन फाइनल अमाउंट बन जाएगा ₹21,73,551 रूपीस इसी के साथ आप इसमें अपनी इन्वेस्टमेंट के अकॉर्डिंग मेच्युरिटी अमाउंट कैलकुलेट करके देख सकते हैं,

NSC Investment Calculation of 15 lakhs

NSC में अकाउंट ओपन करने के लिए क्या डाक्यूमेंट्स रिक्वायर्ड होंगे?

चलिए अब लगे हाथ जानते हैं NSC में अकाउंट ओपन करने के लिए क्या डाक्यूमेंट्स रिक्वायर्ड होंगे? तो दोस्तों इस स्कीम को हम इंडिया के किसी भी पोस्ट ऑफिस से ओपन कर सकते हैं इसके साथ हमें दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स, आइडेंटिटी प्रूफ और एक अड्रेस प्रूफ देना होगा सारे डाक्यूमेंट्स हमें सेल्फ अटैच्ड करने होंगे और अगर हम जॉइंट अकाउन्ट ओपेन करा रहे हैं तो सारे अकाउंट होल्डर की दो रीसेंट पासपोर्ट साइज फोटोस लगेंगे NSC को हम कैश चेक या कार्ड किसी से भी परचेस कर सकते हैं

Final Word

तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में हमने जान लिया कि NSC स्कीम क्या है इसमें अभी इंट्रेस्टेड क्या चल रहा है कौन अकाउंट ओपन करा सकता है क्या फीचर्स और बेनिफिटस हैं इसमें इन्वेस्टमेंट के हिसाब से कितना अमाउंट मेच्युरिटी पर मिलेगा आदि, क्या आप इन स्कीम्स में इन्वेस्ट करते हैं हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा

5/5 - (1 vote)

Hello, I'm Sushant Sharma, an BA student from India. We aim to offer a wide range of content, from stock market tips to the latest news and even some creative business ideas.

Leave a Comment

Open chat
Scan the code
Hello 👋
How Can we help you?