Gana Sunkar Paise Kaise Kamaye?

सिर्फ म्यूजिक सुनके कैसे कमा सकते हैं तकरीबन $60 डॉलर यानी की अराउंड पांच हज़ार रुपए वो भी इन्स्टंट जानेंगे इस आर्टिकल में, हैल्लो एव्रीवन मेरा नाम है सुशांत और आप पढ़ना शुरू कर चूके हैं Moneymandal.com, दोस्तों हम सब म्यूजिक तो सुनते ही हैं, अब चाहे वो बर्तन धोते समय हो या मेट्रो में ट्रैवेल करते समय जैसा मूड वैसा म्यूजिक अरे भाई मेरा तो यही हाल है, लेकिन अगर मैं आपको ये बताऊँ कि जो काम आप इतने समय से फ्री में करते आ रहे हैं, आपको उस काम के पैसे मिल सकते हैं तो या यूं कहूं कि हम किसी आर्टिस्ट का जब म्यूजिक सुनते हैं,

तो वो आर्टिस्ट भी कमाता है और वो जीस लेबल से वो म्यूजिक रिलीज़ हुआ है वो म्यूजिक लेबल भी कमाता है, लेकिन हमें क्या मिलता है सिर्फ एंटरटेनमेंट लेकिन अगर आपने ये आर्टिकल पूरा पढ़ लिया तो आई प्रॉमिस की अब से जब भी आप म्यूजिक सुनेंगे आप भी तकरीबन पांच हज़ार रुपए कमा पाएंगे अब आप ये पूछेंगे कि अर्निंग शुरू करने के लिए हमको क्या करना होगा तो सब्र रखिये, बताता हूँ हमें गूगल पे टाइप करना है https://www.music-box.pro/ पर

म्यूजिक बॉक्स डॉट प्रो सर्च करके फर्स्ट लिंक पे क्लिक कर देना है अब आपकी स्क्रीन पर कुछ ऐसा ओपन हो जाएगा नाउ अगर आप थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको दिखेगा कि इस वेबसाइट पर कितने एक्टिव म्यूजिक लिसेनर्स हैं जो आप ही की तरह पैसे कमा रहे हैं,

music box pro

उसके नीचे आपको दिखेगा कि अभी तक इस वेबसाइट में कितने रूवल्स पे किए हैं रूबल इस वेबसाइट की करेंसी है जीसको आप INR या डॉलर में कॉनवर्ट कर सकते हैं उसके नीचे आपको दिखेगा कि अभी तक के लाइफ टाइम में इस वेबसाइट पर कितने सॉन्ग्स सुने जा चूके हैं, अब अगर आपको इस वेबसाइट से पैसे कमाना स्टार्ट करना है तो आप को पहले इसपे रजिस्टर करना होगा

registration form of music box pro

उसपे क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, उसमें आपको अपना नाम फील करना होगा उसके नीचे अपना सर्नेम उसके नीचे वो नाम जीस नाम पे आपको अपनी आई डी बनानी है यानी कि जो नाम आप अपनी आई डी पर डिस्प्ले करना चाहते हैं उसके नीचे ईमेल आई डी उसके नीचे पासवर्ड और उसके नीचे फिर से वही सेम पासवर्ड फिल करके कन्फर्म करना होगा

अब सबसे नीचे आपको I’m Not a Robot (आई एम नॉट अ रोबोट) पे क्लिक करना होगा और उसके नीचे आई एग्री टर्म्स एंड कंडीशन ऑफ़ सर्विस आपको क्रियेट करना होगा और आपकी स्क्रीन पे एक ऐसा मैसेज ओपेन हो जाएगा इसके बाद आपको उस इ मेल आई डी को ओपन करके आई डी वेरीफाई करनी होगी आप अपनी आई डी ओपन करेंगे तो आपको कुछ ऐसा मेल दिखेगा उसमें आपको सबसे नीचे वाली लिंक पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपकी इ-मेल आईडी को वेरीफाई करने के लिए एक वेरिफिकेशन लिंक भेजा जाएगा जिसे ओपन करके सक्सेसफुल्ली वेरीफाई कर लेना है,

उसके बाद फिर से जब आप टॉप लेफ्ट में तीन लाइन्स पर क्लिक करेंगे तो आपको दिखेगा रूल्स उसपे क्लिक करना होगा अब सबसे पहले ये देखते हैं कि आप अपने पैसे विथड्रा कैसे कर सकते हैं अगर आपकी म्यूजिक बॉक्स वन बिट यानी कि म्यूजिक बॉक्स की करेंसी ये आ गई है तो आप उसे कन्वर्ट करके अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं

मनी ट्रांसफर करने के लिए PAYEER, U money, QIWI इनफैक्ट अपने Visa या मास्टर कार्ड में भी आप ट्रांसफर कर सकते हैं लेकिन बस एक ड्रॉबेक है PAYEER में मिनिमम विथड्रावल अमाउंट वन विट है, U money में मिनिमम विथड्रावल अमाउंट है 150 बिट्स, QIWI में मिनिमम विथड्रावल अमाउंट है 250 बिट्स वीज़ा या मास्टर कार्ड में ट्रांसफर करने के लिए मिनिमम 1500 बिट्स रिक्वायर्ड होंगे मैक्सिमॅम आप एक दिन में 1 मिलियन बिट्स तक विथड्रा कर सकते हैं

इसमें अलग अलग लेवल पर Earning होती है, अगर आप बिगिनर है तो आपको पर साउंड 0.01 बिट मिलेगा और आप एक दिन में पच्चीस सांग्स ही प्ले कर पाएंगे, वीआईपी बिगिनर उसमें आपको 0.03 बिट्स मिलेंगे और थाउजेंड सॉन्ग्स प्रीमियम अकाउंट पर 1 विट विथ थ्री हंड्रेड सॉन्ग प्रति दिन मिलेंगे,

Read Also: Top 5 Mobile Earning Apps Without Investment

अब आप ये पूछेंगे कि ये सब तो ठीक है, लेकिन सॉन्ग प्ले कहाँ होंगे तो लॉगिन करने के बाद आपको टॉप लेफ्ट में तीन लाइन्स पर क्लिक करना है और उसके बाद माई स्टूडियो पर क्लिक करना है यहाँ आपको काफी सारे ऑप्शन्ज़ देखेंगे टॉप लेफ्ट में दिखेगा करेंट्ली आपके अकाउन्ट में बैलेंस कितना है जीसको आप विथड्रा कर सकते हैं,

अब बिट्स कमाने के लिए हमें सुनने होंगे सॉन्ग उसके लिए नीचे माई स्टूडियो पर क्लिक करना होगा अब आपकी स्क्रीन पर ऐसा कुछ ओपन होगा जिसे आप निचे इमेज में देख सकते है और बस अब आप सांग्स प्ले करके बिट्स में पैसे कमाते रहिये और उसको INR या डॉलर में कॉनवर्ट करते रहिये और विथड्रा करते रहिये, तो ऐसे आप घर बैठे बैठे गाने सुनते सुनते पैसे कमा सकते है आजके इस आर्टिकल में इतना ही आपको एक ये इनफार्मेशन कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूरत बताईएगा,

FAQ’s {Gana Sunkar Paise Kaise Kamaye?}

क्या हम गाने सुनकर पैसे कमा सकते हैं?

क्या हम गाने सुनकर पैसे कमा सकते हैं? जी हाँ आप गाने सुनकर पैसा कमा सकते है उसके लिए आपको म्यूजिक बॉक्स प्रो पर जाकर अकाउंट क्रिएट करना होगा फिर उस प्लेटफार्म पर आपको गाने सुनने के पैसे मिलेंगे जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में मंगा सकते है.

म्यूजिक बॉक्स प्रो से पेमेंट किस माध्यम से मिलता है?

म्यूजिक बॉक्स प्रो से मनी ट्रांसफर करने के लिए PAYEER, U money, QIWI इनफैक्ट अपने Visa या मास्टर कार्ड में भी आप ट्रांसफर कर सकते हैं

म्यूजिक बॉक्स प्रो पर विथड्रॉ लिमिट कितनी है?

PAYEER में मिनिमम विथड्रावल अमाउंट वन विट है, U money में मिनिमम विथड्रावल अमाउंट है 150 बिट्स, QIWI में मिनिमम विथड्रावल अमाउंट है 250 बिट्स वीज़ा या मास्टर कार्ड में ट्रांसफर करने के लिए मिनिमम 1500 बिट्स रिक्वायर्ड होंगे मैक्सिमॅम आप एक दिन में 1 मिलियन बिट्स तक विथड्रा कर सकते हैं

5/5 - (1 vote)

Hello, I'm Sushant Sharma, an BA student from India. We aim to offer a wide range of content, from stock market tips to the latest news and even some creative business ideas.

Leave a Comment

Open chat
Scan the code
Hello 👋
How Can we help you?