बैंक खाते में ऑटो स्वीप क्या है? ऑटो स्वीप अकाउंट के फायदे

नमस्कार दोस्तों मैं हूँ सुशांत और आप पढ़ रह हैं Moneymandal.com, दोस्तों अगर बैंक किसी चीज़ पर सबसे कम ब्याज देता है तो वो है सेविंग्स अकाउंट लेकिन इसका भी सलूशन उन्होंने ढूँढ लिया है हालांकि बहुत से बैंक इस बारे में कस्टमर्स को बताते नहीं है लेकिन ये एग्ज़िस्ट तो बहुत पहले से करती है फैसिलिटी का नाम है Auto Sweep, इसके जरिये आप अपनी सेविंग अकाउन्ट के सरप्लस फंड पर और ज्यादा ब्याज कमा सकते हैं इसका फायदा लेने के लिए आपको ये सर्विस इनेबल करनी होती है,

क्या है Auto Sweep फैसिलिटी?

अब जानते हैं कि क्या है ऑटो स्वीप फैसिलिटी और ये कैसे काम करती है, दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे ये एक ऑटोमेटिक फीचर है जो आपकी सेविंग्स या करंट अकाउंट को आपके फिक्स्ड डेपॉज़िट अकाउन्ट से लिंक कर देती है इससे आपकी सेविंग्स अकाउन्ट में अगर सरप्लस अमाउंट है तो वो अपने आप आपके ऐफ़डी अकाउंट में मूव हो जाता है, इसके लिए आपको फंड की एक लिमिट तय करनी होती है यानी कि आपको ये सर्विस एनेबल करते वक्त बैंक को बताना होगा कि आपके अकाउन्ट में कितने अमाउंट के बाद बाकी पैसा ऐफ़डी अकाउंट में ट्रांसफर हो जाए,

जब भी आपके बैंक अकाउंट में उस लिमिट से ज्यादा रकम होगी, सरप्लस अमाउंट एफडी में चला जाएगा जीस पर आपको इंट्रेस्ट मिलेगा सो अलग, वही अगर सेविंग्स अकाउंट में रकम लिमिट से नीचे आ जाती है तो आपके एफ़डी अकाउंट से उतनी रकम वापस बैंक अकाउंट में आ जाएगी इसे रिवर्स स्वीप कहते हैं, इससे आपके बैंक अकाउंट में आपकी खुद की तय की गई फंड की लिमिट मेंटेन होती रहती है,

और सरप्लस अमाउंट ऐफ़डी से इंटरेस्ट देता रहता है, यहाँ हम आपको ये भी बता दें कि फंड के ऐफ़डी अकाउंट में मूव होने को स्वीप आउट (sweep out) कहते हैं वहीं फंड के वापस बैंक अकाउंट में आने को स्वीप इन (sweep in) कहते हैं

Auto Sweep फैसिलिटी चुनने के फायदे

चलिए दोस्तों अब जानते हैं क्या क्या है ऑटो स्वीप फैसिलिटी चुनने के फायदे, ऑटो स्वीप ऐफ़डी में आपको एक फायदा ये होता है कि आपको इस सर्विस के लिए बस एक बार परमिशन देनी होती है और फिर आपका बैंक अकाउन्ट अपने आप इस पूरे प्रोसेसर को मेंटेन करता है

वहीं जो सामान्य डेली अकाउन्ट होते हैं उसमें आपको सरप्लस अमाउंट जमा करने के लिए हर बार रिक्वेस्ट रेज करनी होती है और कई वजहों से ऐसा जरूरी नहीं है कि आप हर बार फण्ड जमा कर ले इसीलिए ये फैसिलिटी ऑप्ट करके आप फायदे में रहते हैं इस सुविधा के तहत एक बड़ा फायदा ज्यादा ब्याज का है आप अपनी सेविंग्स अकाउंट में पड़े फंड को ऐफ़डी अकाउंट में ट्रांसफर करके उस पर एफडी इंटरेस्ट रेट कलेक्ट कर सकते हैं,

इसमें आपको कितना फायदा होगा ये चेक करने के लिए आपको इंट्रेस्ट रेट कैलकुलेटर का सहारा लेना होगा अब ये तो आपको पता ही होगा कि ऐफ़डी में मिलने वाला ब्याज जो उसकी ड्यूरेशॅन पर डिपेंड करता है, जितना ज्यादा समय के लिए आप जमा करते हैं, उतना ज्यादा इंट्रेस्ट रेट आपको मिलता है,

Auto Sweep काफी फ्लेक्सबिलटी देती है

इसके अलावा बैंक इस सर्विस के तहत आपको काफी फ्लेक्सबिलटी देती है इसमें आप अपनी सुविधा के मुताबिक डिपॉजिट पीरियड और अमाउंट फंड की लिमिट तय कर सकते हैं, अब चलिए इसको एक एग्ज़ैम्पल से समझते हैं मान लीजिए कि मेरी अकाउंट है एसबीआई में जिसमें की अभी चालीस हज़ार रुपए हैं,

इस पर मुझे अभी ब्याज मिल रहा है 2.7 परसेंट पर एनम यानी 40,000 पर सालाना 1080 रूपीस ब्याज मिलेगा लेकिन अगर मैं अपने अकाउंट में sweep in फैसिलिटीज को एक्टिव कर लेता हूँ और लिमिट लगा देता हूँ पच्चीस हज़ार तो बचा हुआ मेरा 15000 हज़ार ऑटोमेटिकली ऐफ़डी में ट्रांसफर हो जाएगा और उस पर मुझे 6.5 परसेंट इन्ट्रेस्ट जो कि एसबीआई अभी दो तीन साल वाली ऐफ़डी पर ऑफर कर रही है,

वो मुझे मिल जाएगा, यानी कि पच्चीस हज़ार पर सेविंग अकाउन्ट वाले इंटरस्ट और बाकी पन्द्रह हज़ार पर ऐफ़डी वाले इंटरेस्ट, तो जहाँ पहले 1080 रूपीस मिल रहे थे, वो हो जाएगा लगभग 1650 रूपीस, तो देखा आपने किस तरह से ये फैसिलिटीज ऐड करने पर हमारा एनुल इंट्रेस्ट फौरन बढ़ गया हालांकि इसको लेकर लोगों में ये कन्फ्यूजन रहती है कि कभी इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पड़ गई तो ये भी हम बता दें कि,

स्वीप आउट और स्वीट इन फैसिलिटीज के चलते आपको फंड की कमी नहीं होगी, मान लीजिए कि आपको इमरजेंसी में कोई जरूरत पड़े या फिर EMI भरने के लिए आपके पास पर्याप्त फंड नहीं है, तो स्वीप इन एनेबल होने के चलते आपके एफडी अकाउन्ट से पैसे बैंक अकाउंट में आ सकते है इससे आप अपनी जरूरतें पूरी कर सकते हैं,

Read Also: 2024 में म्यूच्यूअल फंड्स से फिक्स्ड मंथली इनकम कमाने का यह है शानदार तरीका, जल्दी जाने

स्वीप इन एक्टिव कैसे कर सकते हैं?

अब आपका सवाल होगा कि इसे अक्टिव कैसे कर सकते हैं? तो इसी ऐप ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे भी अक्टिवेट कर सकते हैं हम SBI कस्टमर्स के लिए ऑनलाइन तरीका बता देते हैं हालांकि इसके लिए हमें उन्होंने पैसे नहीं दिए हैं,

तो एसबीआई कस्टमर्स को यूनो एप्प पर जाना होगा वहाँ मेन्यू से इ-फिक्स डिपॉजिट का ऑप्शन चुनना होगा, उसके बाद मेन्यू से मल्टी ऑप्शन डेपॉज़िट का ऑप्शन चुनें और जीस अकाउंट में फीचर एनेबल करना हो उसे सेलेक्ट करें, सबमिट करें इसके बाद आपसे OTP या फिर ट्रांजैक्शन पर पासवर्ड डालने को कहा जाएगा बैंक की ओर से प्रोसेसर पूरा होने पर आपके अकाउंट में ये फीचर एनेबल हो जाएगा,

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने जाना ऑटो स्वीप क्या है, ये कैसे काम करता है के साथ -साथ इसके फायदे भी जाना, तो आप कब अक्टिवेट करवा रहे हैं ऑटो स्वीप फैसिलिटी हमें कमेंट करके जरूर बताएगा, इस आर्टिकल में बने रहने के लिए धन्यबाद!

5/5 - (1 vote)

Hello, I'm Sushant Sharma, an BA student from India. We aim to offer a wide range of content, from stock market tips to the latest news and even some creative business ideas.

Leave a Comment

Open chat
Scan the code
Hello 👋
How Can we help you?