2024 के लिए 5 अनोखे बिज़नेस आईडिया, कम खर्चे में होगा बिज़नेस शुरू कमाई होगी तगड़ी

दोस्तों जब भी घर पर बिज़नेस करने की बात करो तो सब जैसे डर से जाते हैं कि कितना पैसा लगेगा ये बिज़नेस भी कहीं डूब गया तो नुकसान होगा वगैरह वगैरह पर हमारा मानना है कि अगर सही प्लानिंग से और तैयारी से बिज़नेस शुरू किया जाए तो आप बखूबी एक सक्सेसफुल बिज़नेसमैन या वीमेन बन सकते हैं, चलिए जल्दी से आपको बताते हैं कुछ धमाकेदार बिज़नेस आइडियास के बारे में,

हैलो, मेरा नाम है सुशांत और आप पढ़ रहे हैं Moneymandal.com, दोस्तों किसे नहीं पसंद अपना बिज़नेस शुरू करना, अपनी सैलरी में एक्स्ट्रा इनकम ऐड करना और अपना खुद का मालिक बनना इसी लिए हम आए दिन बिज़नेस आइडियाज़ लेकर आते रहते हैं पिछले वाले नहीं तो क्या पता आपको ये वाले पसंद आ जाये, आइडिया तो हम सबको आते हैं पर क्या वोह आइडिया एक अच्छे बिज़नेस आइडिया में तब्दील हो सकता है? ये पता लगाना बेहद जरूरी है,

तो क्या होता है एक अच्छा बिज़नेस आइडिया कुछ प्वाइंट्स होते हैं जो अगर आपके उस आइडिया में हो तो आपका वो आइडिया अच्छा और लॉन्ग लास्टिंग हो सकता है पहला, आप इस चीज़ से डिसाइड कर सकते हैं कि आपके उस आइडिया में आपको खुद को और दूसरों को कितनी ट्रेनिंग देनी पड़ेगी ट्रेनिंग देने में कितना खर्चा लगेगा उसका सेटअप कॉस्ट कम होना चाहिए, आपका बिज़नेस सस्ते में शुरू हो जाना चाहिए

तीसरा, आपका बिज़नेस ऑनलाइन बेस्ड होना चाहिए, बिज़नेस ऑनलाइन होगा तो सेटअप कॉस्ट बचेगा और आपका प्रॉडक्ट भी दूर तक पहुंचेगा आपको आना जाना भी नहीं पड़ेगा तो आपका ट्रैवलिंग टाइम भी बचेगा और कॉस्ट भी और बिज़नेस ऐसा हो जो कम लोग मैनेज कर पाए तो कोई भी बिज़नेस आइडिया पर काम करने से पहले आप इन प्वाइंट्स को जरूर ध्यान दीजिएगा

ब्रायन चेस्की जो Airbnb के Co-Founder है, एक बार उन्होंने कहा था कि आप कभी भी कोई गुड बिज़नेस आइडिया मत सोचिए, आप बस किसी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन निकालिए, वो खुद ब खुद एक अच्छा बिज़नेस आइडिया बन जाएगा तो आज हम उन्हीं कॉमन प्रॉब्लम के सॉल्यूशन को एक बिज़नेस आइडिया के तौर पर बताने वाले हैं,

ReadAlso: 2024 के इन कोर्सेज को करके होगी ₹87,000 तक की मोटी कमाई

#1. Handyman

handyman

तो पहला बिज़नेस आइडिया है Of Being A Handyman, अगर आप एक ऐसे इंसान है जो अपने घर की सारी छोटी मोटी चीजें खुद से ही करते हैं और अपने दोस्तों के घर जाकर भी उनके छोटे मोटे टेक्निकल काम पूरे कर देते हैं तो आप ये काम कर सकते हैं, प्लंबिंग, फिक्सिंग और रिपेर का काम RO ठीक करना, ट्यूब लाइट चेंज करना, फ्रिज ठीक करना, इनवर्टर ठीक करना और तो और कील लगाना,

ऐसे छोटे-छोटे काम अगर आप ये सब कर सकते हैं तो आप एक Handyman बन सकते हैं, लोगों को इन सब चीजों के लिए मदद की जरूरत पड़ती है आप शुरुआत में ये काम खुद कर सकते हैं और बाद में धीरे धीरे अपना बिज़नेस बढ़ा सकते हैं, दोस्तों Glassdoor के एक रिपोर्ट के मुताबिक हैंडिमैन एक महीने का कम से कम 22 हज़ार रुपए तक कमा सकते हैं,

#2. Online Dating Consultant 

Online Dating Consultant 

आज कल ऑनलाइन डेटिंग का ट्रेंड काफी चल रहा है अब भाई रिश्ते जोड़ने का ट्रेंड तो बहुत पहले से चल रहा है बस फर्क सिर्फ इतना है कि पहले ये ट्रेंड ऑफलाइन ज्यादा हुआ करता था और अब ज्यादा ऑनलाइन होने लगा है, इकोनॉमिक्स टाइम्स के एक रिपोर्ट के मुताबिक 78 परसेंट इंडियन ज्यादा टाइम डेटिंग ऐप्स पर स्पेंड करने लगे हैं और 90% Zen-G आर यूजिंग डेटिंग एप्प्स नॉट जस्ट फॉर फाइंडिंग ए रोमेंटिक पार्टनर बट ऑल्सो ए फ्रेन्ड

अगर आपको मैच मेकिंग करने का शौक है तो आप इन सभी लोगों की मदद कर सकते हैं ऑनलाइन डेटिंग कंसलटेंट बनके, आप लोगों की मदद कर सकते हैं, उनकी प्रोफाइल बनाने में, अच्छी लेटर्स लिखने में, वगैरह वगैरह इसके बदले में आप उनसे कंसल्टिंग फीस चार्ज कर सकते हैं

ये काम शुरू करने के लिए आपको बनानी होगी अपनी एक वेबसाइट जिसमें आप अपने काम और अपने बारे में थोड़ा बता दीजिए, बस अब आप धीरे धीरे अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं, Glassdoor की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक ऑनलाइन डेटिंग कंसल्टेंट या स्पेशलिस्ट घंटे का पन्द्रह सौ से दस हज़ार तक कमा सकता है,

#3. Freelance web developer

 Freelance web developer

तीसरा बिज़नेस आइडिया है फ्रीलान्स से रिलेटेड आप फ्रीलान्स करके भी अपना एक बिज़नेस शुरू कर सकते हैं, आप बन सकते हैं वेब डेवलपर जैसे आज कल पूरी दुनिया ही ऑनलाइन है और सारे काम ऑनलाइन ही होते हैं तो वेब डेवलपर का एक ऐसा काम है जो आपको मिल ही जाएगा, आपके पास बस कुछ टेक्निकल स्किल्ससेट होने चाहिए अगर आपको नहीं आता तो आप सीख सकते हैं,

कुछ ऑनलाइन क्लासेज लेके वो भी कुछ ही महीनों में आप वेब डेवलपर बनके कोई वेबसाइट डिज़ाइन कर सकते हैं किसी कंपनी के साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं आप फ्रीलान्स काम काफी ऑनलाइन साइट्स, जैसे Upwork , Fiverr, Guru, FlexJobs, SolidGigs, बगेहरा साइट से आप ढूँढ सकते हैं, ग्लासडोर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आप हर महीने तीस से चालीस हज़ार रुपए इस काम के जरिए कमा सकते हैं,

Read Also: गांव में पैसे कैसे कमाए- 2024 में कमाने के बेहतरीन तरीके

#4. Freelance Graphic Designers

Freelance Graphic Designers

चौथा बिज़नेस आप शुरू कर सकते हैं फ्रीलान्स ग्राफिक डिजाइनर का, इसमें एक अच्छी बात ये है कि आपको ये काम करने के लिए कोई पर्टिकुलर डिग्री या स्किल सेट की जरूरत नहीं है आप थोड़ी सी नॉलेज से ये काम कर सकते हैं, वैसे हम आपको रेकमेंड करेंगे कि आप कोई कोर्स कर ले, इससे रिलेटेड तो बेहतर होगा,

आप कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए एक अच्छा पोर्टफोलियों बनाइए, उसमें अपने कुछ वर्क सैंपल्स डालिए और फिर अपने बिज़नेस की गाड़ी शुरू कर दीजिए आप शुरुआत में ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर महीने का तीस से पच्चास हज़ार कमा सकते हैं,

#5. Airbnb Owner

Airbnb Owner

इस आर्टिकल का पांचवां और आखिरी बिज़नेस आइडिया है Airbnb Owner , अगर आपके पास कोई अच्छी प्रॉपर्टी है तो आप उसे Airbnb में चढ़ा सकते हैं इससे आपकी वो प्रॉपर्टी भी काम में आएगी, मेंटेन रहेंगी और उस प्रॉपर्टी से आप पैसे भी कमा पाएंगे लोग अक्सर पराई जगह पर घर जैसे एनवायरनमेंट की तलाश में होते हैं तो अगर आप कुछ दिनों के लिए लोगों को घर, घर का खाना और आसपास घूमने की जगह की आइटनरी बनाके दे सकते हैं तो लोग आपको मन चाहे पैसे देने के लिए भी तैयार हो जाएंगे आप Booking.com, Airbnb, HiChee वगैरह साइट्स पर जाकर अपनी प्रॉपर्टी अपलोड कर सकते हैं

आप कितना एक Airbnb, से कमा सकते हैं ये आपकी प्रॉपर्टी की लोकेशन कितनी बड़ी आपकी प्रॉपर्टी है, कितनी फैसिलिटीज आप दे रहे हैं, उस पर डिपेंड करेगा, दिल्ली में आप एक रात का पांच से दस हज़ार रुपए तक चार्ज कर सकते हैं,

Final Word

तो दोस्तों ये थे हमारी तरफ से कुछ बिज़नेस आइडियास, अगर आपके पास कोई और बिज़नेस आइडियाज़ हो तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएगा आपको ये बिज़नेस आइडियास कैसे लगे? आप इन में से कोई आइडिया चूज करेंगे कि नहीं वो भी हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताईएगा आज के लिए इतना ही, और हाँ अंत तक इस आर्टिकल में बने रहने के लिए आपका बहोत-बहोत धन्यबाद!

FAQ’s

12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

12 महीने चलने वाले बिजनेस में ये कुछ नए बिज़नेस है जैसे, Online Dating Consultant, Freelance web developer, Freelance Graphic Designers, Airbnb Owner जिसमे आप अपने प्रॉपर्टी को रेंट पर देकर पैसा कमाते है,आदि

पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है?

पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा आज के समय में Online Dating Consultant है, आप जानते ही आज कल ऑनलाइन डेटिंग का ट्रेंड काफी चल रहा है, ऑनलाइन डेटिंग कंसलटेंट बनके, आप लोगों की मदद कर सकते हैं, उनकी प्रोफाइल बनाने में, अच्छी लेटर्स लिखने में, वगैरह वगैरह इसके बदले में आप उनसे कंसल्टिंग फीस चार्ज कर सकते हैं

दुनिया में अभी कौन सा बिजनेस ट्रेंड कर रहा है?

दुनिया में अभी Online Dating Consultant, Freelance web developer, Freelance Graphic Designers, Airbnb Owner , इ-कॉमर्स आदि बिजनेस ट्रेंड कर रहा है?

4.7/5 - (3 votes)

Hello, I'm Sushant Sharma, an BA student from India. We aim to offer a wide range of content, from stock market tips to the latest news and even some creative business ideas.

Leave a Comment

Open chat
Scan the code
Hello 👋
How Can we help you?