₹5000 के मंथली निवेश से बनेगा ₹53 लाख यह है सटीक फार्मूला!

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है एक और नए आर्टिकल में, आपको जानकार हैरानी होगी अगर आप ₹5000 हर महीने नियमित रूप से म्यूच्यूअल फण्ड SIP के जरिये निवेश करे तो आप ₹53 लाख का बड़ा फण्ड तैयार कर सकते है, वोह कैसे होगा? उसकी चर्चा हम आगे करेंगे

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे म्यूच्यूअल फण्ड कम्पाउंडिंग के प्रिंसिपल पर काम करता है, कम्पाउंडिंग को आम बोलचाल में चक्रबृद्धि के नाम से जाना जाता है, चक्रबृद्धि में निवेश किये गए पैसे पर मिलने वाले व्याज पर भी व्याज मिलता है इसलिए कम्पाउंडिंग को अक्सर जादुई छड़ी की तरह माना जाता है।


आपकी जानकारी के लिए बता दे वॉरेन बफेट जैसे विख्यात दूरदर्शी इन्वेस्टर अपने धन संचय का एक महत्वपूर्ण हिस्सा चक्रवृद्धि व्याज देने वाले इंस्ट्रूमेंटंस में इन्वेस्ट करते हैं। आपको बता दे प्रसिद्ध जर्मन वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने तो कंपाउंडिंग को ‘आठवां अजूबा’ तक कह दिया था। और यह बात सत प्रतिशत सत्य है।

चलिए अब देखते है ₹5000 के मंथली निवेश से कैसे बनेगा ₹53 लाख और क्या है सटीक फार्मूला?

अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड SIP के बारे में पहली बार सुन रहे है तो में आपको शॉर्ट में बता दू, (SIP) Systematic investment plan निवेश करने का एक फ्लेक्सिबल तरीका है, जिसमे आपको हर महीने एक निश्चित राशि आपके द्वारा चुने गए फण्ड में निवेश करना होता है।

₹5000 के मंथली निवेश से ऐसे बनेगा ₹53 लाख

म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश शुरू करने से पहले आपको अपना लक्ष्य निर्धारित करना होगा, जैसे अपने सपनो का घर बनाना, नयी कार लेना, उच्च शिक्षा ग्रहण करना आदि, म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश शुरू करने के लिए लक्ष्य का होना जरूरी होता है, यह लक्ष्य आपको निवेश में बने रहने के लिए प्रेरित करती है।

जब आप अपने लक्ष्य निर्धारित कर लेंगे उसके बाद आपको अपने लक्ष्य के अनुसार किसी एक बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड का चुनव करना है, फण्ड का चुनाव करने के लिए अपने परिवार और दोस्तों या फिर फाइनेंसियल एडवाइजर से कंसल्ट कर सकते है, अंत में हम कुछ बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड की एक लिस्ट भी दे देंगे।

₹5000 के मंथली निवेश से ऐसे बनेगा ₹53 लाख

चलिए अब देखते है ₹5000 के मंथली निवेश से कैसे बनेगा ₹53 लाख और क्या है सटीक फार्मूला? अब हम मानकर चलते है आपने एक बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड का चुनाव कर लिया है, अब आपको चुने गए फण्ड में हर महीने लगातार ₹5000 रूपए 20 साल के लिए निवेश करते रहना है, आप चाहे तोह अपने लक्ष्य और इनकम के अनुसार निवेश में बदलाब कर सकते है, परन्तु हम यहाँ कॅल्क्युलेशन के लिए ₹5000 रूपए हर महीने 20 साल के लिए निवेश करेंगे।

आम तौर पर देखा गया है म्यूच्यूअल फण्ड में सालाना कम से कम 12 से 13% का रिटर्न आराम से मिल जाता है, अब मान लेते है आपने ₹5000 रूपए हर महीने 20 साल के लिए किसी एक फण्ड में निवेश करते है, अगर उस पर आपको कम से कम सालाना रिटर्न 12.5% भी मिलता है तब आपके द्वारा निवेश किया गया राशि ₹12,00,000 का होगा और निवेश किये गए राशि पर रिटर्न ₹ 41,47,598 का होगा, कुलमिलकर यह राशि ₹ 53,47,598 का होगा अगर 12.5% से ज्यादा रिटर्न मिले तोह यह राशि इससे भी ज्यादा हो सकता है।

Large-Cap Funds Name1-year-returns (%)
Nippon India Large Cap Fund  36.10
Bank of India Bluechip Fund39.10
JM Large Cap Fund  38.25 
Quant Large Cap Fund49.24
Taurus Large Cap Fund 36.72

(Disclaimer: यह लेख केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए लिखा गया है और किसी भी तरह से वित्तीय सलाह नहीं देता है। कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले, अपना खुद का शोध करें।)

5/5 - (2 votes)

प्रशांत शर्मा एक कॉलेज ड्रॉपआउट कंटेंट राइटर है जो पिछले 6 सालों से लगातार स्टॉक मार्केट और पर्सनल फाइनेंस से जुड़े टॉपिक्स पर लेख लिख रहे है, जो अब मोनीमंडल के एक जरूरी सदस्य है

2 thoughts on “₹5000 के मंथली निवेश से बनेगा ₹53 लाख यह है सटीक फार्मूला!”

Leave a Comment

Open chat
Scan the code
Hello 👋
How Can we help you?