इलेक्शन के समय करे ये बिज़नेस होगा तगड़ा मुनाफा, AMAZING Business Ideas During Elections 2024

By Sushant Sharma

Published on:

इलेक्शन के समय करे ये बिज़नेस होगा तगड़ा मुनाफा

इलेक्शन का समय शुरू हो गया है कहा जाता है कि भारत में दुनिया के सबसे महंगे इलेक्शन होते हैं कहा ये भी जा रहा है कि इस इलेक्शन में लगभग 1.35 लाख करोड़ रुपए का खर्चा आ रहा है तो अगर इतना खर्चा हो रहा है तो उतना ही लोग कमा भी रहे होंगे आइए जानते हैं इस इलेक्शन सीज़न में आप कहाँ से कैसे और कितना कमा सकते हैं,

इलेक्शन में मर्चेनडाइस सेल करे

हैलो, मेरा नाम है सुशांत और आप पढ़ रहे हैं Moneymandal.com, दोस्तों इलेक्शन में पोलिटिकल पार्टीस पूरा ज़ोर लगा देती हैं लोगों की नजरों में आने के लिए पोलिटिकल पार्टीस अपनी पार्टी सिम्बल का प्रिंट के लिए काफी चीजें बनवाती हैं बैज, स्कार्फ़, कैप्स, पेन, फ्लैग्स और यहाँ तक कि ड्रीम कैचर भी अपनी पार्टी सिंबल से सम्बंधित बनवाते हैं बैज, फ्लैग्स जैसी चीजें होती तो बहुत सस्ती हैं पर इनकी डिमांड बहुत ज्यादा होती है इसलिए ज्यादा क्वांटिटी में ये चीजें बनाई जाती है,

कहा जा रहा है कि इस इलेक्शन Merchandise पर पोलिटिकल पार्टी तीस से पच्चास बिलियन रुपए खर्च देते हैं इसलिए इलेक्शन के दिनों में ये देखा जाता है कि वो दुकानें जहाँ पहले साड़ी सूट बिका करते थे वहाँ अब पॉलीटिकल पार्टियों के झंडे, स्कार्फ़ वगैरह बिक रहे होते हैं,

पोलिटिकल पार्टीस के सपोर्टर, शॉप कीपर्स, ड्राइवर्स पोलिटिकल Rallies में जाने वाले लोग और अन्य सभी लोग ये Merchandise खरीदना पसंद करते हैं, पूरे भारत में तीन ऐसी जगहें हैं जहाँ Merchandise का प्रोडक्शन लार्ज स्केल पर होता है वो तीन जगहें हैं यूपी का मथुरा, गुजरात में सूरत और साउथ में हैदराबाद, आप इन जगहों पर जाकर होलसेल से भी सामान खरीद कर ला सकते हैं और अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं,

खाने का बिज़नेस भी शुरू करे

आप इस इलेक्शन सीज़न में खाने का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं पोलिटिकल पार्टीस कैंपेन वर्कर्स और वोटर को लुभाने के लिए उन्हें खूब खिलाती पिलाती हैं, कहा जाता है कि सपोर्टर वोट डालने के लिए आते हैं पर खाने के लिए रुकते हैं, बड़ा पांव, पोहा, पैटीज, थाली आमतौर पर ऐसे कैंपेन में सपोर्टरो को परोसी जाती है, इस इलेक्शन सीज़न में डिस्ट्रिक्ट पोल पैनल ने तो सपोर्टर्स को खिलाने के लिए समोसा, चाय और बिरयानी के Prices भी फिक्स कर दिए हैं,

इलेक्शन कमिशन ने इस साल हो रहे अट्ठारहवीं लोकसभा के इलेक्शन में एक रेट चार्ट भी फिक्स किया है, कैंडिडेट अब अपने सपोर्टर्स को दस रुपए की चाय और उतने ही रुपए का समोसा खिला सकते है, सौ रुपए तक की वेजिटेरियन थाली खिला सकते हैं और एक सौ अस्सी रुपए तक की नॉन वेज थाली खिला सकते हैं हमारा ये सब बताने का तात्पर्य ये है कि इन सब चीजों की बिक्री आजकल बहुत ज्यादा हो रही है और आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं, आप पोलिटिकल पार्टीस के साथ टाई-अप करके अपना फुड बिज़नेस को आगे बढ़ा सकते हैं,

Read Also: IGI Airport’s ने निकाली Latest Vacancy, 12th Pass भी कर सकते है अप्लाई, सैलरी ₹25,000 से ₹35,000

कैमरा और ड्रोन कैंपेन के दौरान रेंट पर देने का काम शुरू करे

दोस्तों आप वीडियो कैमरा और ड्रोन कैंपेन के दौरान रेंट पर देने का काम शुरू कर सकते हैं, जैसे कि हमने बताया इलेक्शन कमिशन ने हर चीज़ के इस्तेमाल के लिए एक पर्टिकुलर रेट फिक्स किया है, अगर आप ड्रोन कैमरास पंद्रह मिनट के लिए रेंट पर देते हैं तो आपको उसके सोलह हज़ार रुपए मिलेंगे, तो आप तीन से चार हज़ार रुपए लगा के एक ड्रोन कैमरा खरीद लीजिए और उसे काम पर लगा दीजिए,

अगर आपके पास कोई बड़ी गाड़ी है या अगर आप पहले से ही कोई गाड़ियों का बिज़नेस करते हैं तो आप उनको भी काम पर लगा सकते हैं और इस इलेक्शन सीज़न में एक्स्ट्रा कमा सकते हैं अगर आप बाइक्स रेंट पर देते हैं तो भी आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है,

इलेक्शन कमिशन ने जो लिस्ट निकाली है, उसके हिसाब से अगर आप इलेक्शन के काम के लिए एक बाइक रेंट पर देते हैं तो आपको एक दिन का तीन सौ रुपए मिलेंगे अगर आप इ रिक्शा रेंट पर देते हैं तो आपको एक दिन का छह सौ रुपए मिलेगा अगर आप कोई बड़ी SUV गाड़ी रेंट पर देते हैं तो आपको उसका या एक दिन का तीन हज़ार रुपए रेंट मिलेगा,

इलेक्शन के दौरान फूलो का बिज़नेस शुरू करे

दोस्तों इलेक्शन के दिनों में फूलों की भी बहुत डिमांड रहती है इलेक्शन के दौरान लाखों फूलों का इस्तेमाल किया जाता है, कहा जाता है कि इलेक्शन सीज़न में फूलों की बिक्री बीस परसेंट से बढ़ जाती है, होलसेल मार्केट में रोज़ 2.5 करोड़ तक के फूल बिकते हैं और वो जो बड़ी बड़ी मालाएं जो पॉलिटिकल लीडर्स को पहनाई जाती है ना वो लगभग तीन हज़ार से पच्चास हज़ार रुपए तक की होती है, तो आप इस इलेक्शन सीज़न फूलों का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं,

Read Also: 2024 में रेगुलर इनकम कमाने के यह है 5 बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान्स, मिलेगा हर महीने फिक्स्ड इनकम

Conclusion

तो दोस्तों ये थे हमारी तरफ से कुछ बढ़िया बिज़नेस आइडिया जिन्हे आप इलेक्शन के दौरान शुरू करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है, इलेक्शन भारत में एक त्योहार की तरह मनाया जाता है, जिसमें सबके लिए कुछ ना कुछ तो होता ही है तो आप भी इस मौके का फायदा उठाएं और पैसे कमाएं, और हाँ अंत तक इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यबाद!

5/5 - (3 votes)

Leave a Comment

Open chat
Scan the code
Hello 👋
How Can we help you?