By: Sushant SHarma

2024 के लिए 5 अनोखे बिज़नेस आईडिया, पहले दिन से होगी तगड़ी कमाई!

चलिए जल्दी से आपको बताते हैं कुछ धमाकेदार बिज़नेस आइडियास के बारे में,

तो पहला बिज़नेस आइडिया है Of Being A Handyman, अगर आप एक ऐसे इंसान है जो अपने घर की सारी छोटी मोटी चीजें खुद से ही करते हैं और अपने दोस्तों के घर जाकर भी उनके छोटे मोटे टेक्निकल काम पूरे कर देते हैं

तो आप ये काम कर सकते हैं, प्लंबिंग, फिक्सिंग और रिपेर का काम RO ठीक करना, ट्यूब लाइट चेंज करना, फ्रिज ठीक करना, इनवर्टर ठीक करना और तो और कील लगाना, ऐसे छोटे-छोटे काम अगर आप ये सब कर सकते हैं तो आप एक Handyman बन सकते हैं,

लोगों को इन सब चीजों के लिए मदद की जरूरत पड़ती है आप शुरुआत में ये काम खुद कर सकते हैं और बाद में धीरे धीरे अपना बिज़नेस बढ़ा सकते हैं, Glassdoor के एक रिपोर्ट के मुताबिक हैंडिमैन एक महीने का कम से कम 22 हज़ार रुपए तक कमा सकते हैं,

आज कल ऑनलाइन डेटिंग का ट्रेंड काफी चल रहा है , इकोनॉमिक्स टाइम्स के एक रिपोर्ट के मुताबिक 78% इंडियन ज्यादा टाइम डेटिंग ऐप्स पर स्पेंड करने लगे हैं, अगर आपको मैच मेकिंग करने का शौक है तो आप इन सभी लोगों की मदद कर सकते हैं, 

ऑनलाइन डेटिंग कंसलटेंट बनके आप लोगों की मदद कर सकते हैं, उनकी प्रोफाइल बनाने में, अच्छी लेटर्स लिखने में, इसके बदले में आप उनसे फीस चार्ज कर सकते हैं, ये काम शुरू करने के लिए आपको बनानी होगी अपनी एक वेबसाइट

जिसमें आप अपने काम और अपने बारे में थोड़ा बता दीजिए, बस अब आप धीरे धीरे अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं, Glassdoor की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक ऑनलाइन डेटिंग कंसल्टेंट या स्पेशलिस्ट घंटे का पन्द्रह सौ से दस हज़ार तक कमा सकता है,

डेटाइले में पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे