By: Sushant SHarma

Top 5 Mobile Earning Apps Without Investment 2024

इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं, जिसमें से मोबाइल ऐप से कमाना सबसे पॉपुलर हैं और बहुत सारे मोबाइल एप्प्स अभी इंडिया में चल रहे हैं, जिनसे कमाई की जा सकती हैं,

आज हम आपको बताएंगे Top 5 mobile earning apps के बारे में जिनसे आप 2024 में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं

पहला एप्प है taskbucks अगर आपको क्विज खेलने का शौक है तो आप इस शोक को मोनिटाइज़ भी कर सकते हो और ये मौका मिलेगा टास्क बक्स ऐप से यहाँ पर आप क्विज खेल सकते हो और उन क्विज से आप ढेरों कॉइन जीत सकते हो फिर

बाद में उन कोइन्स को कैश में बदला सकते है, इसके लिए आपको सिंपल टास्क कंप्लीट करने हैं कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करना है और फ्री रिचार्ज जीतने हैं

दूसरा एप्प है Roz Dhan, आपको सिर्फ अपने ऐप पर एक्टिव रहने के पैसे देता है इसका मतलब ये है कि आप डेली horoscope चेक करिए पजल कंप्लीट करिए, साइट विजिट करिए और प्लेटफार्म पर जो खबरें आ रही हैं उसे चेक करते रहिये

जितना ज्यादा वक्त आप इस प्लेटफार्म पर गुजारेंगे आपको उतने पैसे मिलेंगे, इसके साथ ही साथ आप फ्री में गेम्स खेल सकते हैं और जीतने पर पैसे कमा सकते हैं और हाँ, इतना ही नहीं इस एप्प पर साइन अप करने पर आपको पचास रुपए तुरंत मिलते हैं

अब बात करते हैं अगले ऐप की, जो है पॉकेट मनी, यह ऐप भी आपको अडिशनल इनकम के लिए सोर्स प्रोवाइड करता है इसके लिए भी आपको कुछ टास्क कंप्लीट करने होंगे वीडियो देखने होंगे और तंबोला खेलना होगा,

इसके अलावा भी लाखों ऐसे यूजर है जिन्हें कई बार फ्री मोबाइल रिचार्ज भी मिले हैं इस ऐप की डेवलपर्स के मुताबिक आप इस ऐप पर सिर्फ एक्टिव रहकर सात हज़ार तक कमा सकते हैं,

पॉकेट मनी एक बहुत अच्छा एप्प है अगर आप को बिल्स पे करने है, मूवी टिकट्स खरीदनी है या फिर कैब राइड्स की पेमेंट करनी है,

इस लिस्ट में अगला एप्प है गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स, इससे पैसे कमाने के लिए आप प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और इसके बाद गूगल आप से आपके बारे में कुछ सवाल पूछेगा इस ऐप पर हर मंथ आपसे एक फॉर्म भरवाया जाएगा

और इसी तरह से आपको हर महीने ये फॉर्म भरना होगा हर सर्वे कंप्लीट करने के बाद आपके प्ले स्टोर अकाउंट में एक रुपए क्रेडिट हो जाएंगे,

इस लिस्ट का अगला ऐप है EarnKaro, दोस्तो EarnKaro भी इंडिया का वन ऑफ दी मोस्ट अक्सेसबल अर्निंग्स ऐप है इस ऍप से बहुत से स्टूडेंट, हाउसवाइफ और पार्ट टाइमर्स को अर्निंग ऑपर्च्युनिटीज़ मिली है, 

इसमें मेनली आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हो जैसे की Flipkart, Myntra, AJIO, Mamaearth, Adidas वगैरह के प्रोडक्ट्स आप अपने फैम्ली या फ्रेन्डस के साथ शेयर कर सकते हो और जैसे ही वो परचेस करेंगे आपको उसका कमिशन मिल जायेगा,